पूर्वी चंपारण,26अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में एक ओर जहां किसान एक बोरी यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहे है,वही दूसरी ओर मुनाफाखोर व तस्कर यूरिया खाद को सरकार के निर्धारित 268 के बजाय 600 से 700 रूपये की दर से बेचकर मालोमाल हो रहे है।
ऐसे ही एक मामले का खुलासा एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर डीएसपी सदर दिलीप कुमार व सदर एसडीओ श्वेता भारती के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने की है।पुलिस ने बंजरिया थाना क्षेत्र के बथना गांव के समीप मटुआ चंवर में छापेमारी करते हुए एक बोलोरो पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर BR05GC6445 पर लदी 80 बोरा यूरिया के साथ कटहां लोकनाथपुर निवासी विकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।जिसके निशानदेही पर ईट चिमनी पर बने कमरे से 23 बोरा यूरिया खाद और बरामद किया गया है।
बताया गया है,कि पकड़ा गया विकेश पिछले काफी दिनो से खाद की तस्करी में लिप्त था।फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर इनके लिंकेज को खंगालने में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद सिराज का कमाल: 186 ओवर, 23 विकेट
खेलों के रंग में रंगा इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर, 400 से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता
निजी क्षेत्र में सेना की पत्नियों और बच्चों के लिए भर्ती अभियान
ऊर्जा मंत्री के प्रोग्राम में बिजली कटने में निलम्बित जेई की बहाली पर पुनर्विचार करने का निर्देश
The passion to go viral is costly to life: सेल्फी लेने में भारत बना दुनिया का सबसे खतरनाक देश