जबलपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राज्य के जबलपुुर में गोरा बाजार थाना अंतर्गत बिलहरी रोड़ पर एक फिर तेज रफ्तार लग्जरी कार तांडव मचाते हुए सीधे एक दुकान में जा घुसी. पुलिस के अनुसार मंडला की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार अनियंत्रित होकर सीधे एक दुकान में जा कर पलट गई. घटना रात की है अन्यथा हादसे की भव्यता अकल्पनीय हो जाती. कार चालक युवक का कहना था कि उसे किसी ने पत्थर से मारा और कार को लाकर दुकान में घुसा दिया. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में ऐसा कुछ दिखाई नहीं दिया. संभवतः युवक नशे की हालत में था. तेज रफ्तार कार के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि कार पलटने से क्षतिग्रस्त हुई है. उक्त कार किसी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की बताई जा रही है.
दुकान के संचालक के अनुसार रात 1.43 बजे एकदम तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. घर के बाहर आने पर देखा तो एक हांडा सिटी कार क्रमांक एमपी 20 सीई 7286 दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुए पलटी हुई है तथा चालक कार के अंदर ही फंसा हुआ था. जिसे लोगों की मदद से मशक्कत कर बाहर निकाला गया. कार दुकान में घुसने की सूचना मिलते ही गोराबाजार थाना का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था. पुलिस ने युवक से पूछताछ की लेकिन वह कुछ भी बता नहीं पा रहा था.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
वेदा कृष्णमूर्ति बर्थडे: कराटे के रास्ते निकली क्रिकेटर बनने की राह
भारतीय सेना की असॉल्ट राइफल्स के लिए इमेज इंटेंसिफायर और लाइटवेट मॉड्यूलर मिसाइल सिस्टम की डील
नगर आयुक्त ने दिए सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश
16 अक्टूबर से चलेगी हरिद्वार से साबरमती के लिए विशेष ट्रेन
कोलकाता में भाजपा का विरोध प्रदर्शन, सांसद खगेन मुर्मू पर हमले की कड़ी निंदा