रांची, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । आदिवासी नवयुवक संघ सरना समिति सरई टांड़ मोराबादी की ओर से रविवार को इंद जतरा का आयोजन किया गया।
मौके पर मुख्य पहान जगलाल पहान और मुन्ना हेमरोम ने रंगवा और चरका मुर्गा की बलि देकर गांव की सुख-समृद्धि और अच्छी फसल की कामना की।
जतरा के समापन के बाद ग्रामीणों ने सरना स्थल के पास खुले शराब दुकान का जोरदार विरोध किया। मुख्य पहान जगलाल पहान ने कहा कि इंद जतरा आदिवासी समाज की धार्मिक-सामाजिक परंपरा है, जिसमें जल, अन्न और परिवारिक समृद्धि की प्रार्थना की जाती है। धार्मिक स्थल के पास शराब दुकान खोलना आस्था पर सीधा प्रहार है।
कार्यक्रम में केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने सरकार पर आदिवासी आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि निजी हाथों को शराब की बिक्री सौंपे जाने के बाद शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों और धार्मिक स्थलों के पास धड़ल्ले से दुकानें खुल रही हैं। इससे छात्रों और समाज पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। मोराबादी मैदान जैसे खेल और धार्मिक स्थल के पास शराब दुकान खुलना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने सरकार से मांग किया कि पूरे झारखंड में धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थान और अस्पतालों के आसपास खुली शराब दुकानों को तुरंत बंद किया जाए, नहीं तो आदिवासी समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इस मौके पर विशाल मुंडा, दीपक हेंब्रम, दिनेश मुंडा, रजनी टोप्पो, गीता कुजूर, पिंकी उरांव, विमल हेंब्रम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
वर्चस्व को लेकर हुई थी जिला बदर बदमाश की हत्या, तीन गिरफ्तार
जनता की समस्याएं संवेदनशीलता से दूर करें अधिकारी : डीसी
हार्दिक पंड्या की अमीरी का एक और नमूना... पीली लैंबॉर्गिनी से सड़क पर काटा बवाल, कीमत जान नहीं होगा विश्वास
Goods train accident: खाटूश्यामजी के पास मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतरे, इस कारण हुआ हादसा
Pat Cummins को लेकर आई बुरी खबर, Ashes सीरीज के इतने मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर