जयपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . भारत में रेल संचालन की शुरुआत हुए 172 वर्ष हो चुके हैं. इन वर्षों में धीरे धीरे पूरे भारतवर्ष में रेल का विकास हुआ है. कईं रेल मार्गों और स्टेशनों को बने सौ से अधिक वर्ष बीत चुके हैं. ये स्टेशन भवन अब हमारी विरासत बन चुके है. इन्हीं विरासतों को सहेजने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों के शताब्दी समारोह मनाने का निर्णय लिया है. इस क्रम उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर स्टेशन पर स्टेशन महोत्सव मनाया जाएगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार बीकानेर स्टेशन पर 07 से 13 नवंबर तक स्टेशन महोत्सव मनाया जाएगा. इस अवसर पर बीकानेर स्टेशन के विकास के ऐतिहासिक सफर को दर्शाती हुई एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी. प्रथम दिन 07 नवंबर को प्रदर्शनी का अवलोकन करने मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन राम मेघवाल, विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व संसदीय कार्य राज्यमंत्री, भारत सरकार , बीकानेर स्टेशन आयेंगे. जेठानंद व्यास, सांसद/बीकानेर (पश्चिम) विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. साथ ही अमिताभ, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, रेलवे के कई उच्च अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे.
स्टेशन महोत्सव में प्रदर्शनी के साथ-साथ बच्चों के लिए चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी, स्वच्छता अभियान, स्टेशन भवन पर विशेष थीम आधारित रोशनी, स्काउट व गाइड द्वारा बैंड का प्रदर्शन आदि कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like

मराठी फिल्म 'स्मार्ट सुनबाई' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, 21 नवंबर को सिनेमाघरों में सजेगी धमाकेदार मूवी

नेपाल में एक होने जा रहीं चीन समर्थक नौ कम्युनिस्ट पार्टियां, प्रचंड की CPN-M भी शामिल, भारत की कैसे बढ़ेगी टेंशन

रोहित-विराट को रखा बाहर, तिलक वर्मा बने कप्तान... इंडिया ए टीम का भी हुआ ऐलान, ईशान किशन की भी एंट्री

Bathroom Vastu Rules : घर का बाथरूम बन रहा है कंगाली की वजह, जानें वास्तु के बड़े रहस्य

बिहार के लिए 14 नवंबर बदलाव का दिन : मनोज झा





