हल्द्वानी, 21 जून (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने विश्वविद्यालय कैलेंडर जारी की दिया है। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. डीएस रावत की स्वीकृति के अनुपालन में विश्वविद्यालय के परिसरों व संबंद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा परिणाम, छात्रसंघ चुनाव व दीक्षांत समारोह के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया है।
कैलेंडर के अनुसार एक जुलाई 2025 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। वहीं 10 अगस्त को पीएचडी कार्यक्रमों के लिए सामान्य विवि प्रवेश परीक्षा होगी। इसके अलावा 15 से 30 अगस्त तक सीयूपीईटी के योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार और काउंसलिंग होगी, जबकि 23 जून से 12 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा।
एक जून से यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन व 30 जून को प्रवेश
पंजीकरण की अंतिम तिथि, 13 से 20 जुलाई तक प्रवेश और परीक्षा शुल्क संग्रह सहित स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश को अंतिम रूप देने की अवधि तय की गई है।
कैलेंडर में ये तिथियां भी है खास – 13 जुलाई को इंटर यूजी और पीजी सेमेस्टरों में प्रवेश लेने याले विद्यार्थियों के लिए शिक्षण प्रारंभ होगा। 21 से 25 जुलाई तक स्नातक छात्रों के लिए छात्र प्रेरण कार्यक्रम, 25 जुलाई को स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए शिक्षण शुरू किया जाएगा।
एक जुलाई पीजी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित और 12 जुलाई को प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि होगी। 14 से 17 जुलाईं प्रवेश और परीक्षा शुल्क के संग्रह सहित प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश को अंतिम रूप देने की अवधि तय की है।
21 जुलाई को पीजी प्रथम सेमस्टर में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए शिक्षण कार्य का प्रारंभ जबकि सितंबर में छात्रसंघ चुनाव होंगे। 15 नवंबर को यूजी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए शिक्षण कार्य पूर्ण करने की अंतिम तिथि जबकि नवंबर में ही दीक्षंत समारोह 2024-25 होगा।
17 नवंबर से 13 दिसंबर तक यूजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा होगी। 22 नवंबर को पीजी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए शिक्षण कार्य पूर्ण करने को अंतिम तिथि।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिखी मिस्ट्री गर्ल, फैंस ने पूछा- 'कौन है ये लड़की?'
'तो क्या पहले वाले 8 दलाई लामा नहीं थे': भारत के बाद तिब्बत के निर्वासित राष्ट्रपति ने भी चीन को धो डाला...'गोल्डन अर्न'वाली दलील खारिज
Sarzameen Trailer: देश या परिवार! इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज आमने-सामने, बीच में घुटतीं काजोल, फैंस बोले- फायर
Shri Krishna Janmabhoomi-Shahi Eidgah Dispute : मथुरा शाही ईदगाह को विवादित ढाचा मानने से हाईकोर्ट का इनकार, हिंदू पक्ष की याचिका खारिज
रतन टाटा से भिड़ गए थे साइरस मिस्त्री... क्यों आई थी ऐसी नौबत? जन्मदिन पर जानें पूर्व चेयरमैन से जुड़ी खास बातें