धर्मशाला, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया ने मंगलवार को पंचायत रच्छयालु में हैंडपंप में स्थापित विद्युत संचालित मोटर का विधिवत उद्घाटन कर इसे स्थानीय जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर क्षेत्र की जनता ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। तत्पश्चात पठानिया ने पंचायत रच्छयालु में जनसमस्याओं को सुनते हुए कहा, मैं आपका विधायक नहीं, बल्कि आपका सेवक हूं। उन्होंने बताया कि पिछले ढाई वर्षों में जनता के आशीर्वाद से शाहपुर क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया गया है और इसका श्रेय सभी विभागीय अधिकारियों को जाता है, जिन्होंने कड़ी मेहनत और निष्ठा से क्षेत्र में विकास को गति दी है।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सत्ता के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए सतत कार्य कर रही है। आपदा के समय भी सरकार ने कंधे से कंधा मिलाकर जनता के साथ खड़े होकर राहत कार्यों को अंजाम दिया है।
एयरपोर्ट विस्तार योजना के तहत रच्छयालु पंचायत के लगभग 125 प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से 177 करोड़ का मुआवजा प्रदान किया जा चुका है। पठानिया ने आश्वस्त किया कि जिन परिवारों को विस्थापित होना पड़ा है, उन्हें सरकार द्वारा पुनर्वास हेतु हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्हें आवश्यक आधारभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
'सेल' से 10 दिन पुरानी कंपनी को 750 करोड़ रुपये का ऑडर मिला, मोदी सरकार में भ्रष्टाचार का अमृतकाल: कांग्रेस
इस्लामिक देश में हिजाब पर रोक! कौन-कौन से मुस्लिम मुल्क कर चुके हैं ऐसा फैसला?
संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने किया बीएचयू अध्ययन दौरा, बैठक में शैक्षणिक और तकनीकी नवाचारों पर विमर्श
हाईकोर्ट में प्रमुख सचिव ने दाखिल किया हलफनामा
लवलीना बोरगोहेन ने एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक