– कोतवाली कटरा पुलिस टीम की तत्परता से मिली सफलता
मीरजापुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोतवाली कटरा पुलिस को शुक्रवार को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र के दयावन्तपुरम कॉलोनी के पास कच्ची सड़क से एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह और उप निरीक्षक अरुण कुमार यादव की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी दीपक बिंद पुत्र राजकुमार बिंद निवासी सोहता का अड्डा को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से 23.30 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई। इस संबंध में थाना कोतवाली कटरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
आकांक्षा व मसाला मठरी केंद्र की दीदियों ने की राष्ट्रपति से मुलाकात
एमसीडी ने साफ रखो, स्वच्छ रखो नाम से स्वच्छता एंथम का किया लोकार्पण
साधु धर्म स्थान सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महंत दत्त गिरि जी महाराज ने जम्मू-कश्मीर में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के मुद्दों के समाधान की मांग की
जसरोटिया ने जुथाना में लगाया जनता दरबार, संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
कांवड़ लेकर चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख स्थलों पर बनाए जाएं विश्राम केन्द्र: कलेक्टर