Top News
Next Story
Newszop

अक्टूबर की कमजोरी के बावजूद प्राइमरी मार्केट में बना नया रिकॉर्ड, आईपीओ के जरिए जुटाए गए 38,700 करोड़

Send Push

– 2024 में भी आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड 1.22 लाख करोड़ की राशि जुटाई गई

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर . अक्टूबर का महीना घरेलू शेयर बाजार में कारोबार के लिहाज से इस साल का सबसे बुरा महीना साबित हुआ है. अक्टूबर में सेंसेक्स करीब 6 हजार अंक लुढ़क चुका है. इसी तरह निफ्टी में भी लगभग 2 हजार अंक की गिरावट आ चुकी है. इसके बावजूद अक्टूबर का महीना आईपीओ के जरिए पैसा जुटाने के मामले में मासिक आधार पर नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा है. अक्टूबर के मंथली फंड कलेक्शन रिकॉर्ड के अलावा साल 2024 ने भी इयरली फंड कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बना दिया है.

स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार साल 2024 में आईपीओ के जरिए अभी तक 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जुटाई जा चुकी है. आईपीओ के जरिए 1 साल में सबसे अधिक फंड कलेक्शन करने का रिकॉर्ड साल 2021 का था, जब पूरे साल में आईपीओ के जरिए कुल 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए थे लेकिन 2024 में जनवरी से लेकर अक्टूबर तक 10 महीने की अवधि में ही आईपीओ के जरिए जुटाई जाने वाली धनराशि का आंकड़ा 1.22 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है. अभी साल खत्म होने में और 2 महीने का वक्त बचा हुआ है. नवंबर और दिसंबर में भी कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. इस तरह 2024 खत्म होते-होते आईपीओ के जरिए जुटाए गई जाने वाली राशि का आंकड़ा और विशाल हो सकता है.

साल 2024 में आईपीओ के जरिए जुटाई गई इस रिकॉर्ड धनराशि का लगभग 55 प्रतिशत हिस्सा अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के महीने में आए आईपीओ के जरिए जुटाया गया है. अगस्त के महीने में आईपीओ के जरिए 17,109 करोड़ रुपये की राशि जुटाना गई थी. सितंबर के महीने में इस राशि में थोड़ी कमी आई. इस महीने आईपीओ के जरिए कुल 11,058 करोड़ रुपये जुटाए गए लेकिन अक्टूबर के महीने में आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड फंड कलेक्शन हुआ. इस महीने 38,700 करोड़ रुपये की धनराशि आईपीओ के जरिए जुटाए गई.

इसके पहले घरेलू शेयर बाजार में आईपीओ के जरिए एक महीने के दौरान सबसे अधिक 35,664 करोड़ रुपये की राशि जुटाने का रिकॉर्ड था. ये रिकॉर्ड नवंबर 2021 में आए आईपीओ को मिले जोरदार रिस्पॉन्स के कारण बना था लेकिन आज खत्म हो रहे 2024 के अक्टूबर के महीने में भी तमाम आईपीओ को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया, जिससे अक्टूबर 2024 में आईपीओ के जरिए जमकर धनराशि जुटाई गई. इस तरह अक्टूबर के महीने में जुटाई गई 38,700 करोड़ की इस धनराशि मासिक आधार पर फंड कलेक्शन का एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया.

जहां तक इस साल के बचे हुए 2 महीने में आने वाले आईपीओ की बात है, तो नवंबर में छोटी कंपनियों के अलावा 4 बड़ी कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. इनमें सबसे बड़ा आईपीओ ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी का रहने वाला है. इसके अलावा सेगिलिटी इंडिया, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स और निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ आने वाले हैं. इन चारों आईपीओ के जरिए 19,334 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है.

माना जा रहा है कि नवंबर खत्म होते-होते वार्षिक आधार पर आईपीओ के जरिए जुटाई गई धनराशि का आंकड़ा 1.40 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर जाएगा. इसी तरह दिसंबर में आने वाले आईपीओ के जरिए जो राशि जुटाई जाएगी, उससे साल 2024 के दौरान जुटाई जाने वाली धनराशि का आंकड़ा 1.50 लाख करोड़ रुपये के स्तर को भी पार कर सकता है.

—————

/ योगिता पाठक

Loving Newspoint? Download the app now