Next Story
Newszop

डॉ. मुखर्जी को याद कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Send Push

देहरादून, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा के संस्थापक व प्रेरणास्रोत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को आज उनकी जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर आयोजित विचार विचार गोष्ठी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि डॉ. मुखर्जी की नीति पर चलकर ही आज कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण हो रहा है।

देहरादून स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. मुखर्जी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के वो पुरोधा थे, जिन्होंने देश के विभाजन की नीयत को सबसे पहले पहचाना और उसका पुरजोर विरोध किया। आज बंगाल, आसाम और पूर्वाेत्तर भारत का बड़ा हिस्सा देश का हिस्सा है, तो उसमें उनका योगदान अतुलनीय रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी वीजा परमिट के तत्कालीन कानून का उन्होंने उल्लंघन किया और अपने प्राणों का बलिदान देकर देश विभाजन वाले इस काले कानून को समाप्त करवाया।

प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि राष्ट्रीयता के उनके भाव को आत्मसात करते हुए हम सबको, राष्ट्र और समाज निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करना है। डॉ. मुख़र्जी का देश की एकता के लिए दिया गया बलिदान अद्वितीय है, जो सदैव भाजपा कार्यकर्ताओं और देश समाज को प्रेरणा देने का कार्य करता रहेगा।

गोष्ठी में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला, विधायक खजान दास, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, विनय गोयल, डॉ. आदित्य कुमार, अनिल गोयल, सुभाष बड़थ्वाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने गोष्ठी का संचालन किया।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Loving Newspoint? Download the app now