मंडी/चंबा, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया है। यह ईमेल मंगलवार को जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। एहतियातन मेडिकल कॉलेज को खाली करवा दिया गया है और मौके पर एसपी मंडी, डीसी मंडी सहित प्रशासन व सुरक्षा बलों के अधिकारी पहुंच चुके हैं।
कॉलेज परिसर में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बम की तलाश में जुटी हैं। अस्पताल के बाहर अफरा-तफरी का माहौल है और लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।
डीएसपी हेडक्वार्टर दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर सारे परिसर की जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा के लिहाज से परिसर को खाली करवाया गया है।
उधर, चंबा मेडिकल कॉलेज को भी बंब से उडाने की धमकी दी गई है और वहां पर भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। सिर्फ मंडी ही नहीं, बल्कि चंबा जिला के मेडिकल कॉलेज को भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिलने की सूचना है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चंबा जिला प्रशासन ने वहां भी कॉलेज को खाली करवा दिया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी प्रदेश के कुल्लू, चंबा, शिमला और मंडी के डीसी ऑफिस को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हो चुके हैं। हालांकि अब तक इनमें कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने वाले हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
यूपी में तेजाब हमले के आरोपी को 30 साल की सजा, विधवा की बहादुरी की मिसाल
iPhone 17 Air Price in India: लॉन्च हुआ 'पतला' आईफोन, स्लिम डिजाइन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स
Sivakarthikeyan की फिल्म Madharaasi का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
10 सितंबर को मेष वालों की किस्मत चमकेगी, जानें स्वास्थ्य का राज!
वृषभ राशि: 10 सितंबर को क्या छुपा है आपके भाग्य में, जानिए चौंकाने वाले राज!