Next Story
Newszop

दुनिया भारत के साथ खड़ी है, यह पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के लिए एक करारा झटका है-गौरव

Send Push

जम्मू, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रवक्ता गौरव गुप्ता ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के पाकिस्तान प्रायोजित छद्म संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) घोषित करने के अमेरिकी सरकार के फैसले का पुरजोर स्वागत किया। इसे सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के दीर्घकालिक रुख की वैश्विक स्वीकृति बताते हुए गुप्ता ने कहा कि यह कदम उस बात की पुष्टि करता है जिसे भारत लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाता रहा है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद स्वदेशी नहीं है बल्कि पाकिस्तान द्वारा व्यवस्थित रूप से निर्यात, वित्त पोषित और सुगम बनाया जाता है।

उन्होंने कहा पहलगाम में हुआ बर्बर हमला जिसमें निर्दोष नागरिकों और बहादुर सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई कोई अलग-थलग कार्रवाई नहीं थी बल्कि पाकिस्तान के आतंकवादी तंत्र द्वारा संचालित एक बड़े एजेंडे का हिस्सा था। टीआरएफ, लश्कर-ए-तैयबा की एक नई शाखा मात्र है जो वैश्विक समुदाय को गुमराह करने के लिए एक नए नाम से काम कर रही है।

उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह जी की रणनीतिक दूरदर्शिता की सराहना की जिनके नेतृत्व में भारत ने संयुक्त राष्ट्र, एफएटीएफ और उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय बैठकों में पाकिस्तान के आतंकी मंसूबों को सक्रिय रूप से उजागर किया है।

गुप्ता ने कहा अमेरिका द्वारा यह पदनाम टीआरएफ के वित्तीय चैनलों को रोक देगा उनके अंतर्राष्ट्रीय संचालन को प्रतिबंधित करेगा और एक स्पष्ट संकेत देगा कि वैश्विक समुदाय अब पाकिस्तान के आतंकी छद्मों पर आंखें नहीं मूंदेगा। उन्होंने आगे कहा किसी भी प्रकार का छल-चाहे वह प्रतिरोध, क्रांति या धर्म के रूप में प्रच्छन्न हो-आतंक की वास्तविकता को नहीं छिपा सकता। आज दुनिया ने इसका पर्दाफाश कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Loving Newspoint? Download the app now