रांची, 17 अप्रैल .
राजधानी रांची में नगर निगम ने अवैध जल संयोजन पर अंकुश लगाने के लिए अवैध जार वाटर बॉटलिंग प्लांटों पर शिकंजा कसते हुए गुरुवार को सात संचालकों को नोटिस दिया है. निगम ने इस अवैध जार वाटर बॉटलिंग प्लांट संचालकों से नोटिस देकर सात दिनों में संबंधित दस्तानवेज निगम कार्यालय में जमा करने को कहा है. इस संबंध में निगम की ओर से कहा गया है कि यइ इन अवैध बॉटलिंग प्लांटों की ओर से सही दस्तावेज नहीं दिखाया गया तो इनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए इन प्लांटों को सील कर दिया जाएगा.
वहीं निगम की टीम ने वार्ड संख्या 42 के बिरसा चौक इलाके के सात सात जल संयोजन की जांच की और उन्हें नोटिस थमाया. निगम की टीम ने जिन प्लांट संचालाकों को नोटिस दिया है उनमें रानी कुमारी, सुशील देवी, अशोक कुमार, राजेश्वोरी, गणेश कुमार सिंह, सूरज यादव और पूनम देवी का नाम शामिल है.
उल्लेखनीय है कि निगम की ओर से बुधवार को कुल 18 अवैध जल संयोजन और वाटर बॉटलिंग प्लांवट संचालकों को नोटिस दिया गया था.
निगम ने राजधानी रांची में अवैध जल संयोजन पर अंकुश लगाने के लिए दो धावा दल का गठन किया है. पहला धावा दल रांची के वार्ड संख्या एक से 27 और दूसरी धावा दल की टीम वार्ड संख्या 28 से 53 में अभियान चलाएगी. यह जानकारी गुरुवार को नगर निगम ने दी.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
वित्त वर्ष 2025 में भारत का फार्मा निर्यात 30 बिलियन डॉलर के पार, अमेरिका शीर्ष बाजार
राजस्थान: MBBS-BDS अधिकारियों के लिए '62' वाला गुड न्यूज, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'; जानें
सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत
MS Dhoni: क्रिकेटर धोनी फिल्मों में करेंगे डेब्यू! करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में बने 'लवर बॉय'