बलिया, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । बलिया के सहतवार थाने की पुलिस ने एक युवक की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार शाम को यह जानकारी दी।
एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि सहतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया गांव के 35 वर्षीय अनिल चौहान पांच अगस्त से लापता थे। उनका शव छह अगस्त की सुबह चकनी पुलिया के नीचे मिला था।
उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। इस मामले में अनिल की मां की तहरीर पर उसकी पत्नी अनिता देवी और अनिता के प्रेमी दिलीप चौहान के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की हत्या और अन्य संबंधित धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार को अनिता देवी और दिलीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया। मृतक की पत्नी ने स्वीकार कर लिया है कि प्रेमी के साथ मिलकर उसने ही हत्या की थी। एसपी ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
लगातार एक महीने तक छोड़ते है शराब तोˈ शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा
बाबा वेंगा भविष्यवाणीः इस साल तक आ जायेगाˈ इस्लामी राज फिर शुरु होगा विनाश
शादी से पहले पड़ोसी ने छत पर बुलायाˈ रात में मिलने का बना प्लान अगली सुबह खटिया पर यूं मिली..
क्या है प्रेमानंद जी महाराज और उनके भाई के बीच 40 साल की दूरी का रहस्य?
क्या नास्तिकता और विश्वास के बीच की बहस में कोई जीतता है?