अंबिकापुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत लोसंगी की रहने वाली बालेश्वरी यादव आज “बैंक सखी” के रूप में ग्रामीण अंचल में आत्मनिर्भरता और सेवा की पहचान बन चुकी हैं. पांच पंचायतों लोसंगी, लोसगा, रेमहला, लब्जी और कटिंडा में वे घर-घर जाकर लोगों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं. ग्रामीण स्नेहपूर्वक उन्हें “बैंक वाली दीदी” कहकर पुकारते हैं, क्योंकि जिन कार्यों के लिए पहले गांव वालों को बैंक तक जाना पड़ता था, अब वे सेवाएं उन्हें अपने घर पर ही मिल जाती हैं.
बालेश्वरी यादव ने वर्ष 2021 में बैंक सखी के रूप में कार्य शुरू किया और अब तक लगभग 11 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन कर चुकी हैं. वे वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा मजदूरी भुगतान, स्व-सहायता समूह की राशि और अन्य बैंकिंग लेनदेन जैसी सेवाएं नियमित रूप से गांवों में उपलब्ध करा रही हैं.
मजदूरी से गुजर-बसर करने वाली बालेश्वरी की ज़िंदगी तब बदली जब वर्ष 2014 में उनके गांव में स्व-सहायता समूह का गठन हुआ. उन्हें “रानी लक्ष्मीबाई स्व-सहायता समूह” की अध्यक्ष चुना गया, जिसके बाद उन्होंने ग्राम संगठन और क्लस्टर संगठन में भी सक्रिय भूमिका निभाई. उनकी मेहनत और समर्पण को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत बैंक सखी के रूप में चयनित किया गया. आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्होंने यह कार्य शुरू किया और आज वे हर माह लगभग 15 हजार रुपये तक की आय अर्जित कर रही हैं.
बैंक सखी बनने के बाद बालेश्वरी न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं, बल्कि समाज में एक सम्मानित पहचान भी हासिल की है. वे बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और जरूरतमंदों के घर जाकर बैंकिंग सेवा प्रदान करती हैं. उनके प्रयासों से अब तक 513 ग्रामीणों के जनधन खाते खोले जा चुके हैं, जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 713, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 556 और अटल पेंशन योजना में 600 हितग्राहियों को जोड़ा गया है.
बालेश्वरी यादव का कहना है कि “लोगों की मदद करना और उन्हें उनके हक का पैसा उनके गांव में ही दिलाना मेरे लिए गर्व की बात है. इससे मुझे आत्मसंतोष और खुशी दोनों मिलती है.”
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
चाबहार बंदरगाह को लेकर तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मुत्तक़ी क्या बोले?
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर` लेता है दूसरी शादी जानिए चौंका देने वाली वजह
रोहित शर्मा: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे 'हिटमैन'
दिल्ली सरकार का दिवाली गिफ्ट: व्यापारियों के खातों में 694 करोड़ रुपए का जीएसटी रिफंड
आईएमसी से टेलीकॉम सिस्टम में स्वदेशीकरण को मिल रहा बढ़ावा : वाइस प्रेसिडेंट,टीसीएस