मुरादाबाद, 01 नवम्बर . पीतलनगरी मुरादाबाद में गुरुवार को दीपावली की रात में अत्यधिक वायु प्रदूषण हो गया. आतिशबाजी के धुंए से जहां आसमान में धुंध छा गई. वहीं महानगर की हवा भी काफी जहरीली हो गई. पटाखों के धुंए से कुछ लोगों की आंखों में आंसू आए और जलन महसूस हुई. शुक्रवार को सुबह महानगर के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई 270 से ऊपर दर्ज किया गया. बुद्धि विहार, एमडीए, काशीरामनगर में सर्वाधिक एक्यूआई 300 के लगभग दर्ज किया गया.
जिला पर्यावरण गंगा समिति उप्र सरकार के नामित सदस्य प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने बताया कि इस बार मुरादाबाद में बहुत अधिक मात्रा में आतिशबाजी छोड़ी गई है. लोगों के द्वारा धुंए वाले पटाखे इतनी अधिक मात्रा में छोड़े गए जिसके कारण गुरुवार रात 11 बजे के बाद हवा में पटाखों की दुर्गंध आ रही थी, कुछ लोगों की आंखों में आंसू व जलन की समस्या उत्पन्न हुई. आज सुबह महानगर के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई 270 से ऊपर दर्ज किया गया है.
वरिष्ठ नेत्र रोग विषेषज्ञ डाॅ. पल्लव अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक साल अत्याधिक आतिशबाजी छोड़े जाने से वातावरण में जो धुंआ उत्पन्न होता है, वह बहुत की जहरयुक्त और खतरनाक होता है. इसके कारण लोगों की आंखों में आंसू आना, जलन होना, दर्द व चुभन होना आम बात है. डाॅ. पल्लव ने आगे बताया कि बीती रात और आज सुबह भी आंखों की इन समस्याओं के लिए मरीजों ने संपर्क किया था. जिनको इसके निवारण हेतु उपचार बताया.
/ निमित कुमार जयसवाल
You may also like
अनुपम खेर ने दीपावली के अवसर पर बताया कैसे बनता है 'परिवार'
WATCH: खुद के पैर पर ही मारी कुल्हाड़ी, वानखेड़े टेस्ट में रन आउट हुए Virat Kohli
गर्भावस्था में नींद के पैटर्न में सुधार कर सकती है कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी : शोध
अक्टूबर में जीएसटी संग्रह करीब 9 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा
Akanksha Puri Hot Sexy Video: एक्ट्रेस ने ब्लू बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में लगाई आग, सेक्सी वीडियो देख उड़े होश