– मुख्यमंत्री ने हादसे पर व्यक्त किया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
दमोह, 22 अप्रैल . मध्य प्रदेश के दमोह जिले में नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम सिमरी के पास महादेव घाट पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में बोलेरो में सवार एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतकों में तीन बच्चे और पांच महिलाएं शामिल हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
पुलिस के अनुसार जबलपुर के भीटा फुलर गांव का परिवार बांदकपुर से जागेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहा था. मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बनवार चौकी क्षेत्र में महादेव घाट के पास यह हादसा हो गया. बोलेरो में 15 लोग सवार थे. हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों ने दमोह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, पांच अन्य घायलों को दमोह जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दमोह से जबलपुर पहुंचाया गया.
कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि महादेव घाट पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक पुल बना है. इस पुल के एप्रोच रोड पर आते ही बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, गाड़ी तेज स्पीड के कारण अनियंत्रित हुई. वहीं, पुलिस अधीक्षक श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि जिस टर्न पर हादसा हुआ, वह खतरनाक मोड़ है. गाड़ी की स्पीड भी ज्यादा थी. सड़क पर पहियों के निशान मिले हैं. कमेटी मामले की जांच करेगी.
पुलिस के मुताबिक मरने वालों में पांच महिलाएं- लौंग बाई पत्नी हल्के सिंह, हल्की बाई पत्नी बलवान सिंह, सोपन बाई पत्नी मुन्ना सिंह, गुड्डी बाई पत्नी रज्जू सिंह और 60 वर्षीय वैजयंती बाई लोधी पत्नी वदन सिंह शामिल हैं. पांचों आपस में बहनें थीं. वहीं, हादसे में तीन बच्चों की मौत हुई है. इनमें 10 वर्षीय तमन्ना, 12 वर्षीय रचना और आठ वर्षीय शिब्बू पुत्र हरि शामिल हैं. शिब्बू गुड्डीबाई का नाती था, रचना मृतक महिलाओं के भाई कल्याण सिंह की बेटी थी. इसके अलावा रज्जो सिंह (55), वैभव सिंह (12), रविंद्र (22), आयुष और अंकित घायल हुए हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दमोह जिले में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के आठ नागरिकों के असामयिक निधन पर गहन दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि दुर्घटना दुखदायी है. इस मुश्किल घड़ी में राज्य सरकार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. राज्य सरकार की ओर से इस दुर्घटना में मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. उन्होंने बताया कि दमोह के बनवार क्षेत्र में महादेव घाट के पास मंगलवार को एक बोलेरो के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है. सभी पीड़ित जागेश्वर धाम की धार्मिक यात्रा से जबलपुर लौट रहे थे.
तोमर
You may also like
बड़े-बड़े इंजीनियर हुए फेल, मुस्लिम मिस्त्री ने स्थापित करवाया ढाई टन का शिवलिंग; कहा- पुण्य का काम है ι
5 रुपये का कलावा रातोंरात पलट देगा आपकी किस्मत.. बस जान लीजिए ये खास बात ι
9 मार्च लगते ही शनि की साढ़ेसाती करेगी इस 1 राशि का बेड़ागरक, तूफान बनकर आएंगी तकलीफें अपार, जानें उपाय! ι
आपकी तर्जनी उंगली बताएगी आपकी पर्सनालिटी के राज
वास्तु शास्त्र: घर की दिशाओं का महत्व और धन के स्रोत