कठुआ 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ में ट्रैफिक पुलिस के डीटीआई कपिल मन्हास के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। सांझी मोड़ इलाके में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित सांझी मोड़ में रोड ब्लॉक कर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने बिना सत्यापन किए ही लोगों के वाहनों की फोटो खींचकर हजारों रुपये के चालान काट दिए। इससे नाराज लोगों ने ट्रैफिक डीटीआई के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय लोगों ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अक्सर लोगों से कहते हैं कि जो करना है कर लो लेकिन इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अक्सर कई बार छुप-छुपकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका लगाते नजर आता है जोकि कानून के खिलाफ है। सांझी मोड़ के लोगों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि ऐसे अधिकारी को यहाँ तैनात नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जनता की समस्याओं को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
चीन के शीत्सांग में बड़ा विकास हुआ
एशिया कप : अभिषेक नायर को समझ नहीं आया श्रेयस अय्यर को बाहर किए जाने का फैसला
चीन में गर्मी की छुट्टियों में बॉक्स ऑफिस की कमाई अधिक
चमकने वाली है इन राशियों की किस्मत, आज सुबह हो सकता है धन लाभ, लेकिन सावधान!
बादल फटने और भूस्खलन से निपटने की रणनीति तैयार की जा रही है : अमित शाह