जोधपुर, 27 मई . मथुरादास माथुर अस्पताल में एक महिला की एमआरआई के दौरान वीडियो बनाने की कोशिश का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने ठेके पर लगे आरोपित गार्ड को गिरफ्तार किया है. मामला सोमवार रात का है. महिला के भाई की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है.
शास्त्रीनगर थानाधिकारी जुल्फीकार अली ने बताया कि एमडीएम अस्पताल के न्यूरो वार्ड में भर्ती महिला मरीज के भाई की ओर से रिपोर्ट दी गई है. इसमें बताया गया कि महिला को न्यूरो संबंधित शिकायत थी. डॉक्टर ने एमआरआई लिखी थी, जिस पर उसे रात को एमआरआई सेंटर ले गए थे. वहां एमआरआई से पहले जब वह चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी, उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड रहीमुद्दीन ने उसका वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि उसने चेंजिंग रूम में पहले से मोबाइल ऑन करके रखा था.
महिला की नजर जब मोबाइल पर पड़ी तो उसने तुरंत शोर मचाया, जिससे अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और पूरी घटना का खुलासा हुआ. सूचना मिलते ही अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी के जवान एमआरआई सेंटर पहुंचे और आरोपित सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर शास्त्री नगर थाना ले गए. पीडि़ता के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने आरोपित उदयमंदिर निवासी रहीमुद्दीन अब्बासी पुत्र दिलावर खां को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया है. उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है. थाना अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी का मोबाइल भी खंगाला जाएगा. ताकि पता चल सके कि उसके मोबाइल में क्या और भी वीडियो है या नहीं.
/ सतीश
You may also like
ब्रैड पिट ने एंजेलिना जोली से अलगाव पर अपनी राय साझा की
सारा जेसिका पार्कर ने 'एंड जस्ट लाइक दैट' में Mr. Big की मौत पर अपनी भावनाएँ साझा की
खंडवा में हुए निर्भया जैसे मामले में कांग्रेस का एक्शन; पीड़ित परिवार के घर दिल्ली से आए नेता, राहुल गांधी ने की बात
आज के स्कूल असेंबली के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और मनोरंजन की खबरें
दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर