कोलकाता, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के चलते बंद चल रहा साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज सोमवार से फिर खुल गया है। हालांकि कैंपस का माहौल अब भी पूरी तरह सामान्य नहीं हुआ है। । सोमवार को पहली बार कॉलेज आने वाले कई छात्र तय नियमों के बावजूद अपना पहचान पत्र लाना भूल गए, जिससे अव्यवस्था की स्थिति बनी।
कॉलेज दोबारा खुलने के साथ ही शिक्षकों की आंखों में अपराधबोध साफ झलक रहा था। कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों ने माना कि पूर्व छात्रों और बाहरी लोगों के अनियंत्रित प्रवेश पर समय रहते कड़ा कदम नहीं उठाया गया, जिसके कारण यह शर्मनाक घटना हुई। लॉ फैकल्टी की प्रोफेसर मौशमी वशिष्ठ ने स्वीकार किया, “हम असफल रहे। नियम पहले भी थे, लेकिन कोई नहीं मानता था। उपप्राचार्य ने कई बार हस्तक्षेप किया, लेकिन प्रबंधन स्तर पर सख्ती नहीं दिखाई गई।”
कॉलेज खुलने से ठीक पहले उपप्राचार्य ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ 15 मिनट का ऑनलाइन सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें नए सिरे से कॉलेज के संचालन और अनुशासन को लेकर दिशा-निर्देश तय किए गए।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
मस्क का स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट श्रीलंका पहुंचा, भारत में आया तो इससे आम लोगों के लिए क्या बदलेगा?
सीएम योगी आदित्यनाथ का संदेश "एक पौधा जीवन देगा, तो भविष्य में वृक्ष बनकर जीवन लौटाएगा"
Rajasthan ACB ने किया लाखों रूपए की घूसखोरी का पर्दाफाश! 25,000 रूपए की मंथली रिश्वत लेते ट्रैप हुए एडिशनल एसपी और सीआई
केरल में फंसा ब्रिटिश लड़ाकू विमान किस मिशन पर था, मरम्मत न हुई तो क्या होगा?
8 July 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहेगा दिन