जयपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वैशाली नगर थाना इलाके में ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए हथियारबंद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक देसी कट्टा और दो कारतूस सहित एक चौपहिया वाहन(कार) भी बरामद की है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित लक्की रानोली सक्रिय गैंग का सदस्य है। जो व्यापारियों में हथियार से भय दिखा कर अवैध वसूली और लडाई-झगडा करता है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (अपराध) कुंदन कंवरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने वैशाली नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट में आरोपित अरसलान शेख (28) निवासी भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो कारतूस सहित एक चौपहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस आरोपित से अवैध हथियार की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?