भोपाल, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में माता-पिता का सम्मान सबसे बड़ा गुण है। माता-पिता का आदर और उनके मार्गदर्शन का पालन करने से ही जीवन में सफलता संभव है। राज्यमंत्री कृष्णा गौर बुधवार को भोपाल के अमरावदखुर्द स्थित शासकीय प्राथमिक शाला बीडीए कॉलोनी में आयोजित स्कूली बैग वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर 200 विद्यार्थियों को बैग वितरित किए गए।
राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि यह सराहनीय है कि हर वर्ष बच्चों के लिए इस प्रकार के उपयोगी वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल से बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ता है और वे आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में सरकार बच्चों की हरसंभव सहायता के लिए तत्पर है। मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति, साइकिल, स्कूटी और लैपटॉप जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिक्षकगण भी अपने प्रयासों से भविष्य को दिशा दे रहे हैं।
कार्यक्रम में सीएमएचओ मनीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र धोटे, पार्षद बी. शक्ति राव, मधु शिवनानी, खुशबू सिंह, सीमा पटेल, किशन बंजारे, गणेश राम नागर, अतुल अंजान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल आज ग्वालियर प्रवास पर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Petrol Diesel Price: देश के महानगरों में आज क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल का, राजस्थान में बिक रहा किस भाव, जान ले कीमत
आधार कार्ड की फोटो अपडेट करने की प्रक्रिया
सस्ती दर पर पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए उपयोगी टिप्स
Free Electricity Scheme In Bihar: बिहार की जनता को सीएम नीतीश कुमार ने एक और बड़ा तोहफा दिया, हर महीने घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी