गौतम बुद्ध नगर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर के सेक्टर 24 के पास एलिवेटेड रोड के पिलर नंबर-43 के पास सर्विस रोड पर उलटी दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार बड़े नाले में जा गिरी. इस दौरान कार में एक महिला और एक पुरुष सवार थे. दोनों को मामूली चोट आई है. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सेक्टर-24 थाना प्रभारी ने बताया कि Saturday रात करीब 9:30 बजे के करीब एक टाटा पंच कार उल्टी दिशा से सर्विस रोड पर आ रही थी. अनियंत्रित होकर कार नाले में जा गिरी. हादसे में कार मे सवार विवेक नयन पुत्र विकास सिंह व एक महिला को मामूली चोट लगी है. उन्होंने बताया कि कार को हाइड्रा की सहायता से बाहर निकलवाया गया है. कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ था. उन्होंने बताया कि यातायात को सामान्य रूप से संचालित कर दिया गया है. इस बीच घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
अररिया में मूसलाधार बारिश से नरपतगंज में फोरलेन सड़क धंसने से टाइल्स लदा ट्रक पलटा
श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी` कलयुग में होने वाली इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित
क्या आप जानते हैं 'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन ने जावेद अख्तर के साथ कौन सा सीन किया रिक्रिएट?
कोकराझार में एचाग्राम मोहीलारी ने ली सीईएम की शपथ
उत्पात मचाने वाले कांवड़ियों पर सरकार ने क्या कार्रवाई की: इमरान मसूद