हजारीबाग, 19 अप्रैल . जय प्रकाश उद्यान पश्चिमी वन प्रमंडल की स्थाई पौधशाला के पास से शनिवार को दो युवकों का शव पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने सफेद रंग की एक क्षतिग्रस्त अवस्था में बाइक भी जब्त की है.
आशंका जतायी जा रही है कि देर रात सड़क दुर्घटना के दौरान दोनों की युवकों की मौत हुई होगी.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दोनों मृतकों का नाम विशाल है. इनमें से विशाल केसरी एक हजारीबाग लेपो रोड, लक्ष्मी सिनेमा हॉल के पास का रहने वाला था. वहीं, दूसरा विशाल कुमार गिद्दी का निवासी था. परिजनों के अनुसार, गिद्दी के रहने वाले विशाल का शुक्रवार को जन्मदिन था और दोनों युवक हजारीबाग के नगमा में पार्टी सेलिब्रेट करने गए थे. वहां से वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है.
वहीं, हजारीबाग के रहने वाला विशाल शादी-विवाह एवं अन्य पार्टी से जुड़े इवेंट मैनेजमेंट का काम करता था.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह दुर्घटना देर रात हुई होगी. समय पर मदद न मिलने के कारण दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शवों को देखा और पुलिस को सूचना दी. शुरुआत में कुछ लोगों को हत्या का शक हुआ, लेकिन जांच में सामने आया कि यह एक सड़क दुर्घटना है. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने इस क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है. उनका कहना है कि इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है.
—————
/ राहुल कुमार
You may also like
देहरादून में अग्निशमन सेवा सप्ताह का आगाज, सीएम धामी ने फायरफाइटर्स को किया सम्मानित
'महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए', तमिलनाडु के मंत्री पोनमुडी के बयान पर भड़कीं कांग्रेस सांसद
भारत ने ओआईसी में पाकिस्तान की हरकतों पर साधा निशाना, कही यह बड़ी बात
यूनेस्को का सम्मान भारतीय संस्कृति, मूल्यों में वैश्विक रुचि को और बढ़ावा देगा- सत शर्मा
अधिक पावर-हिटर के कारण एमआई का सीएसके पर पलड़ा भारी : सुरेश रैना