मुरादाबाद, 23 अप्रैल . थाना सिविल लाइंस पुलिस ने थानाक्षेत्र के अगवानपुर स्थित शेरुआ चौराहे पर सर्राफ पिता-पुत्र पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों पर केस दर्ज किया है. बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपित हकीमपुर निवासी शुभम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. उससे पुलिस ने तमंचा बरामद किया है.
अगवानपुर के मोहल्ला ततारपुर निवासी अतुल उर्फ सोनू वर्मा सर्राफ हैं. उनकी शेरुआ चौराहे पर दुकान है. उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार की शाम करीब सात बजे वह दुकान बंद करने के बाद बेटे ऋतिक वर्मा के साथ घर लौट रहे थे. शेरुआ चौराहे स्थित अगवानपुर मार्ग पर आरोपित पाकबड़ा के हकीमपुर निवासी शुभम विश्नोई, नरेश विश्नोई और छजलैट के जलावा निवासी रजत ने उन्हें घेर लिया और फायरिंग की. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि सर्राफ के बेटे से उसका विवाद चल रहा है. उसने रविवार को उसके फोन पर धमकी दी थी.
थाना सिविल लाइन प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है, शाम को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
पहलगाम आतंकी हमला: …. हम इसे आतंकियों के हाथ में नहीं पड़ने देंगे, हमले के 2 घंटे बाद कश्मीर की मस्जिद से बड़ा ऐलान
पहलगाम आतंकी हमला: मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख रुपये का मुआवजा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
अजीत कुमार की 'गुड बैड अग्ली' ने मलेशिया में कमाए 9.85 मिलियन RM
“Samsung Galaxy S24″One UI 7 अपडेट लॉन्च, नए फीचर्स और AI का जलवा
24 अप्रैल को शनचो-20 समानव अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करेगा चीन