बरेली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । खुद को एसटीओ बताने वाली एक महिला पर सर्राफा कारोबारी से लाखों के जेवर ठगने और रकम मांगने पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी महिला ने पहले भरोसा दिलाने के लिए चेक थमाया, फिर पैसे देने से मुकर गई। विरोध करने पर पीड़ित दंपती को बुलाकर गालियां दीं, मारपीट कराई और गाड़ी से कुचलवाने की कोशिश की। घटना के बाद इज्जतनगर पुलिस ने कल देर रात मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किला क्षेत्र के ख्वाजा कुतुब निवासी लता रस्तोगी की कोहाड़ापीर फैयाज बिल्डिंग के सामने सर्राफा की दुकान है। लता का आरोप है कि करीब एक साल पहले आधारशिला कॉलोनी निवासी स्वाति चौधरी उर्फ स्वाति डागर उनसे संपर्क में आई और खुद को एसटीओ बताया। कहा कि भाई की शादी है, तीन लाख 20 हजार रुपये के सोने के गहनों की जरूरत है। भरोसे में लेने के लिए 2.90 लाख रुपये का चेक केनरा बैंक प्रेमनगर शाखा का दिया, लेकिन रकम नहीं चुकाई।
गालियां दीं, धमकाया और तमंचा लहराया
लता ने बताया कि शनिवार सुबह वह अपने पति और परिचित शीतल के साथ आरोपी महिला के घर पहुंचीं तो स्वाति ने गालियां देनी शुरू कर दीं। इसी दौरान काली स्कॉर्पियो से तीन युवक मौके पर पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें कार से कुचलने की कोशिश की और लोहे की रॉड निकाल ली। धमकाया कि अगली बार पैसे मांगने आईं तो जान से मार देंगे। लता के मुताबिक, स्कॉर्पियो में बैठा एक युवक तमंचा लहराता रहा। कुछ देर बाद स्वाति भी बाहर आ गई और सरेआम गालियां देने लगी।
पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़िता के मुताबिक घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद लता रस्तोगी ने इज्जतनगर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर इज्जतनगर विजेंद्र सिंह ने रविवार काे बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
बड़ी उम्र के पुरुषों की ओर आकर्षित होने के कारण
जिस पत्नी से किया प्यार हत्या के बाद पिया उसी का खून, 7 साल की बच्ची ने ऐसे खोला राज
आज का मौसम 28 जुलाई 2025: दिल्ली-NCR में आज उमस से मिल सकती है राहत, यूपी-बिहार में होगी झमाझम, राजस्थान में भारी बारिश के आसार... वेदर अपडेट
Delhi में महिलाओंˈ को इन जगहों पर फ्री मिलती है शराब रात का माहौल रहता है बेहद रंगीन
मध्य प्रदेश में तांत्रिक के खिलाफ गंभीर आरोप, परिवार में हड़कंप