धमतरी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । थैला में गांजा लेकर जा रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने सात किलो से अधिक गांजा जब्त कर कार्रवाई की है। दोनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि मोंगरा रोड पर दो व्यक्ति थैलों में मादक पदार्थ गांजा लेकर अवैध रूप से ले जा रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी करके दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। तलाशी ली तो उसके थैला में 7.35 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद मिला। पुलिस ने गवाहों के समक्ष दोनों आरोपितों के पास से गांजा जब्त कर कार्रवाई की है। गांजा तस्करी करते पुलिस ने आरोपित उमेश कुमार यादव 27 वर्ष ग्राम भाठापारा बस स्टैंड, वार्ड क्र. दो ग्राम छाती और तुला राम कंवर 52 वर्ष कंवरपारा, वार्ड क्र. 16 ग्राम छाती, थाना कुरूद निवासी है। दोनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
ओडिशा: कंधमाल में माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
अमृत भारत ट्रेन से बाबा बैद्यनाथ, सुल्तानगंज और अयोध्या को एकसाथ जोड़ने का हुआ काम : संतोष सिंह
जो मराठी लोगों को पटक-पटकर मारेगा, हम उसे मुंबई के समुंद्र में डुबो-डुबोकर मारेंगे : राज ठाकरे
मनोलो मार्केज 2025-26 सीजन के लिए एफसी गोवा के साथ बने रहेंगे
मुख्यमंत्री हेमंत ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, 13299 करोड़ रुपये माफ करने का किया आग्रह