सरायकेला, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात अपराधी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को लोडेड पिस्टल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आजादनगर और कपाली क्षेत्र में सक्रिय अपराधी साजिद साततल्ला मैदान, डांगोडीह में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है. सूचना के आधार पर चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अरविंद बिनहा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.
पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साततल्ला मैदान में छापेमारी की और आरोपित को एक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर एक और लोडेड देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. साथ ही एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया.
Superintendent of Police मुकेश कुमार लुणायत ने Saturday को बताया कि गिरफ्तार अपराधी साजिद अंसारी के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट और अवैध हथियार रखने सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. चांडिल और आजादनगर थाने में उसके खिलाफ अब तक पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जो वर्ष 2014 से 2024 के बीच दर्ज हुई थीं.
एसपी ने कहा कि आरोपित की गिरफ्तारी कपाली क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में आग से 8 मरीजों की मौत, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका
वसुन्धरा राजे के बयान ने राजनीतिक गलियारों में बढाई हलचल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
Rajasthan: कांग्रेस आलाकमान ने अशोक गहलोत पर जताया भरोसा, अब ये दी है ये बड़ी जिम्मेदारी
जगह बदली, इवेंट बदला... लेकिन भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में नहीं बदली विवाद की तस्वीर
Women's World Cup 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में की उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची