बीकानेर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीकानेर वेलनेस सेंटर का शुभारंभ इस व्यापक और सकारात्मक अवधारणा को बढ़ावा देता है कि स्वास्थ्य केवल बीमारी की अनुपस्थिति नहीं है, बल्कि शारीरिक,मानसिक और सामाजिक कल्याण का एक समग्र अनुभव है।
ये उद्गार मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संत दाता ब्रह्म गायत्री आश्रम के अधिष्ठाता रामेश्वरानंद महाराज ने चलाना हॉस्पीटल परिसर में शुरू हुए बीकानेर वेलनेस सेन्टर के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मन के हारे हार है और मन के जीते जीत वाली कहावत पर अगर मनुष्य चलना शुरू कर दें तो वो बीमार नहीं होगा। आज की लाइफ स्टाइल ने मनुष्य को रोगी बना दिया है।
शिवबाड़ी मठ के अधिष्ठाता महंत विमर्शानंद महाराज ने कहा कि शास्त्र के अनुसार कोई स्वस्थ नहीं है। हां हम दिखने में, धारणाओं में, उपलब्धियों में तो अपने आपको स्वस्थ समझ रहे है, लेकिन हकीकत इससे परे है। जरूरत है, मन से स्वस्थ होने की। ये तभी संभव हो पाएगा जब हम संयमित भोजन, आचरण, मनन करेंगे। उन्होंने कहा कि जीवन में मोबाइल का महत्व ज्यादा हो गया है। आज आधुनिक सुविधाओं और बिगड़े खानपान ने आमजन को बीमार बना दिया है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा और योग थेरेपी जैसी हमारी समृद्ध पारम्परिक उपचार पद्धतियों के सिद्ध परिणामों को देखते हुए यह जरूरी है कि उनके सदियों पुराने उपचारों को आधुनिक चिकि त्सा कर्म में शामिल किया जाए। इसका परिणाम एक शक्तिशाली एकीकृत चिकित्सा के रूप में सामने आएगा,शारीरिक बीमारियों को ठीक करने और मानसिक कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। इसका बीड़ा बीकानेर वेलनेस सेन्टर की टीम ने उठाया है। जो निश्चित रूप से अपने मिशन में सफल होगी।
विशिष्ट अतिथि संकर्षण महा प्रभुजी ने कहा कि गीता में कहा गया है कि यदि मनुष्य संयमित रूप से अपने जीवन को जीएं तो बीमारियां उसे छू नहीं सकती। उन्होंने मनुष्य को समय पर सोने,उठने,खाने की सीख देते हुए नियमित रूप से योग व्यायाम की सलाह भी दी। अध्यक्षता करते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विजय चलाना ने कहा कि बीकानेर वैलनेस सेंटर में लोगों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ प्राचीन भारतीय चिकित्सा विज्ञान का लाभ अर्थात् पंचकर्म,आयुर्वेद,नेचुरोपैथी व योग एक ही छत के नीचे मिलेगा।
सेन्टर में राजस्थान के अनुभवी आयुर्वेदाचार्य, योगाचार्य और प्राकृतिक चिकित्सकों की टीम कार्यरत रहेगी। इन सेवाओं का नेतृत्व रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर आयुर्वेद विभाग डॉ.रमेश कुमार सोनी,डॉ जितेन्द्र भाटी,बीएएमएस डॉ.शिव भांभू और योगाचार्य एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ.वत्सला गुप्ता जैसे विशेषज्ञ करेंगे।
निदेशक अनिल जुनेजा ने इस वेलनेस सेंटर में सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का आभार जताते हुए बताया की सेंटर में नियमित योग कक्षा प्रात: कालीन एव साँयकालीन रहेंगी साथ ही हवन,यज्ञ प्रवचनों की व्यवस्था भी रहेगी,अभ्यंग – स्वेदन,शिरोधारा,वमन, विरेचन,बस्ती क्रियाएँ, रक्तमोक्षण जैसे आयुर्वेदिक उपचारों के साथ-साथ प्राकृतिक चिकित्सा उपचार नेती,कुंजल, मड थेरेपी व हायड्रो थेरेपी और आहार वयवस्था जैसी दैनिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी,जो न केवल रोग उपचार में सहायक होंगी,बल्कि शरीर की प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता और मानसिक शांति के लिए भी लाभकारी सिद्ध होंगी। कार्यक्रम आयोजक श्री प्रतीक चलाना ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ वत्सला गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ गौरव गोम्बर,डॉ श्याम अग्रवाल,अस्पताल की सीइओ डॉ शाइना नारंग,एन्टी करेपशन ब्यूरो के पुलिस अधिकारी इन्द्र कुमार,पूर्व पार्षद हजारी देवड़ा,लक्ष्मण देवड़ा,लक्ष्य,ओम सोनगरा आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
बर्मिंघम टेस्ट : पहली पारी में इंग्लैंड 407 रन पर आउट, सिराज ने झटके छह विकेट
एनसी क्लासिक 2025 में 90 मीटर थ्रो की संभावना : जूलियस येगो
हम रावण को नहीं भूले, आतंकियों को कैसे भूल सकते: सुधीर मुनगंटीवार
सरकार ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : राज्य मंत्री रक्षा खडसे
एकनाथ शिंदे ने लाचारी में 'जय गुजरात' के नारे लगाए : भाई जगताप