जन आंदोलन से स्वच्छ और निर्मल होगी चित्रकूट की देव गंगा मंदाकिनी-स्वतंत्र देव सिंह
-भरत मंदिर के महंत दिव्य जीवन दास महाराज ने की पहल की सराहना
-डीआरआई के आह्वान पर रामघाट में चला स्वच्छता अभियान
चित्रकूट,25 मई . दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को जीवनदायिनी मां मंदाकिनी नदी को स्वच्छ बनाने के लिए दो दिवसीय सफाई अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अभियान में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित धर्मनगरी के साधु-संत व समाजसेवियों ने नदी में श्रमदान किया. साथ ही श्रद्धालुओं व आम जनमानस को नदी में गंदगी न करने के लिए जागरूक किया.
धर्मनगरी में कामदगिरि पर्वत और माता मंदाकिनी दोनों का विशेष महत्व है. जिसके सफाई और संरक्षण को लेकर दीनदयाल शोध संस्थान पिछले कई वर्षों से प्रयासरत है. इसी प्रयास के तहत दो दिवसीय सफाई अभियान का आयोजन किया गया. जिसके तहत रविवार को रामघाट व राघव प्रयाग में सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व राज्यमंत्री रामकेश निषाद सहित भाजपा नेताओं, साधु-संतों व समाजसेवियों ने श्रमदान किया.
श्रमदान के दौरान उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि समाज और शासन के प्रयास से मां मंदाकिनी नदी की स्वच्छता के लिए इस तरह का अभियान चलता रहेगा. दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि धर्मनगरी आने वाले श्रद्धालु और यहां निवास करने वाले आम लोग घरों में पूजा-अर्चना, हवन और अभिषेक के दौरान निकलने वाली पूजन सामग्री, फूल-मालाओं को मंदाकिनी में प्रवाहित करते हैं, जिससे नदी का पानी प्रदूषित हो जाता है. साथ ही घाट पर भी गंदगी फैलती है. बताया कि इसे रोकने के लिए प्रत्येक मठ-मंदिरों, प्रमुख स्थानों तथा घाट के किनारों पर विसर्जन कुंड बनाए जाएंगे. जिसमें लोग पूजा के बाद बचे सामान को उचित सम्मान के साथ विसर्जित कर सकेंगे.
बताया कि मंदाकिनी स्वच्छता अभियान को अनवरत जारी रखते हुए प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को श्रमदान कर नदी की सफाई की जाएगी. उन्होंने श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों से अनुरोध किया कि नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में अधिक से अधिक पौध रोपण कर उनकी दो-तीन वर्षों तक देख-रेख करें. लोगों से कहा कि सिंगल उपयोग प्लास्टिक का प्रयोग न करते हुए भण्डारा प्रसाद के लिए पर्यावरण के रक्षार्थ पत्तों से तैयार दोना-पत्तल का अधिकाधिक प्रयोग करें तथा नदी में स्नान के दौरान साबुन-शैम्पू आदि का प्रयोग न करें. कहा कि स्वच्छ चित्रकूट-सुन्दर चित्रकूट लक्ष्य को साकार करने में सहभागी बन पुण्य लाभ अर्जित करें. बताया कि सोमवार को होने वाले सफाई अभियान में मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी शामिल होकर श्रमदान करेंगे.
सफाई अभियान में भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य, पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा नेता अश्विनी अवस्थी, आलोक पांडेय, पद्मश्री जल पुरुष डॉ उमाशंकर पांडेय, रीवा कमिश्नर बीएस जामोद, आईआईटी रूड़की से प्रो. आशीष पांडेय, पूर्व आईएएस विराग गुप्ता, समाजसेवी प्रवल राव श्रीवास्तव सहित डीआरआई के कार्यकर्ता व समाजसेवी आदि ने श्रमदान किया.
/ रतन पटेल
You may also like
Rajasthan : SI भर्ती परीक्षा मामले में हनुमान बेनीवाल ने दिखाया दम, जयपुर में निकाली युवा आक्रोश रैली...
'एमटीवी रोडीज': गौतम गुलाटी गैंग की रोमांचक जीत
सीएमएचओ कार्यालय का ग्वालियर कलेक्टर ने अचानक किया निरीक्षण
गुजरात में पीएम मोदी के स्वागत में लगे 'ऑपरेशन सिंदूर' के पोस्टर और होर्डिंग्स
गुजरात के महीसागर में पीएम मोदी कई जलापूर्ति योजनाओं का करेंगे लोकार्पण, लोगों ने जताई खुशी