Next Story
Newszop

अनूपपुर: दो दिनों की बारिश से नदी-नाले उफान पर, बेलगांव और कठना नदी में बाढ़

Send Push

अनूपपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में दो दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश से रविवार को नदी नाले उफान पर नजर आए। जहां छोटे पुल पर बाढ़ की स्थिति बन गई और ऐसे में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार करते हुए नजर आए।

जिले भर में बारिश के मौसम में लापरवाही तथा दुर्घटना में डूबने से कई लोगों की मौत हो जाने के बावजूद रविवार को बाढ़ के दौरान लापरवाही देखने को मिली। लोग जान को जोखिम में डालकर बेफिक्र होकर नदी को पार करते रहे थे प्रशासन द्वारा मौके पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए थे। जैतहरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडधोवा में कठना नदी पुल पर रविवार को बाढ़ की स्थिति बनी रही। पुल काफी निचला होने के कारण इस पर जल्दी ही बाढ़ की स्थिति बन जाती है ऐसे में एक बाइक सवार व एक पैदल व्यजक्ति का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, जो पुल पर बाढ़ की स्थिति होने के बावजूद जान जोखिम में डालकर नदी पर करता हुआ नजर आया। मौके पर सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं थे जिसके कारण लोग नदी को पार कर जाते हुए नजर आए।

बेलगाव पुल में भी बाढ़

कोतमा विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलगांव में भी कनई नदी पर छोटा रपटा होने के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित होगई। रात्रि से सुबह तक तेज बारिश के कारण नदी में तेज बहाव की स्थिति बनी रही।बेलगांव के साथ ही बछौली, तिलमनडाड, घोची मुंडा ग्रामों का आवागमन इसकी वजह से प्रभावित रहा। एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने कहा कि जानकारी मिली हैं मै दिखवाता हूं।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now