जोधपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार को जोधपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. सूत्रों के अनुसार, जोधपुर के चौखा क्षेत्र से अयूब पुत्र गफ्फार नामक युवक को हिरासत में लिया गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अयूब के आतंकी गतिविधियों और एक अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, इस कार्रवाई के तहत पीपाड़ क्षेत्र और सांचोर से भी एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसियों को इन सभी के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिरासत में लिए गए तीनों व्यक्तियों में से दो मौलवी बताए जा रहे हैं. फिलहाल एजेंसियां संदिग्धों से पूछताछ में जुटी हैं और उनके नेटवर्क तथा संभावित संपर्कों की जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई स्थानों पर तलाशी अभियान भी तेज कर दिया है.
चौखा में पकड़ा मौलवी जोधपुर के चोखा क्षेत्र में रहने वाले मौलवी अयूब को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने के शक में शुक्रवार सुबह हिरासत में लिया गया. जानकारी के अनुसार, एजेंसी के अधिकारियों ने तड़के मौलवी अयूब के निवास स्थान पर दबिश दी और उनके कमरे को सील कर दिया. जांच के दौरान अधिकारियों को कमरे से कई अहम दस्तावेज और कागजात मिले हैं, जिनकी जांच फिलहाल जारी है.
मौलवी अयूब पिछले दस वर्षों से स्थानीय मदरसे में पढ़ा रहा था. मौलवी के परिवार ने आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें बेगुनाह बताया है. परिवार का कहना है कि मौलवी अयूब हमेशा से सामाजिक और धार्मिक कार्यों में जुड़े रहे हैं और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि से उनका कोई संबंध नहीं है.
सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल बरामद दस्तावेजों की गहराई से जांच कर रही हैं और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी नजर रखी जा रही है. इस कार्रवाई के बाद चोखा क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
—-
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like

स्मार्टफोन की जगह अच्छी पुस्तकों में करें अपने समय का निवेश, सीएम योगी की बच्चों से अपील

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने किया 3-0 से क्लीन स्वीप

बवासीरˈ इस दर्दनाक समस्या को और न सहें! जानिए राजीव दीक्षित जी के अचूक स्वदेशी उपाय﹒

राहत की खबर, सिडनी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए श्रेयस अय्यर, बीसीसीआई ने दी बड़ी अपडेट

'नाजिला' से धर्मा प्रोडक्शन और कार्तिक आर्यन की नई साझेदारी





