मीरजापुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । विंध्याचल धाम को अब हरसिंहपुर गांव से जोड़ने के लिए गंगा नदी में एक नया पीपा पुल बनेगा। इससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने मुख्यमंत्री से विशेष वार्ता कर इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए स्वीकृति प्राप्त की है।
यह पीपा पुल जल मार्ग पर प्रस्तावित है। इसके निर्माण से न केवल स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी बल्कि रोजगार के भी नए द्वार खुलेंगे। विधायक रत्नाकर मिश्र ने बताया कि पुल निर्माण कार्य वर्षा ऋतु के बाद आरंभ किया जाएगा। इसे शीघ्र पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
पुल बन जाने से विंध्याचल धाम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। साथ ही गोपीगंज, भदोही व आसपास के ग्रामीण इलाकों के निवासियों को सीधे धार्मिक नगरी से जोड़कर सामाजिक व आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
LIC की इस स्कीम ने बदलˈ दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
गठिया, अस्थमा और कब्ज का अचूकˈ इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का आसान सा कैच छोड़कर माथा पीट रहे होंगे अंग्रेज, इंग्लैंड की लंका लगनी अब तय!
सहेली के प्यार में औरत सेˈ बना मर्द, लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़, माथा पीट रहे दोनों
दुश्मन की मिट्टी से चमकता हैˈ ताज! 350 साल की खुबसूरती का ये है बड़ा राज