Next Story
Newszop

आईएएस विनय चौबे और गजेंद्र सिंह से पूछताछ के लिए एसीबी ने मांगी सात दिनों की रिमांड

Send Push

image

रांची, 28 मई . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( एसीबी) शराब घोटाला के आरोप में गिरफ्तार वरीय आईएएस अधिकारी विनय चौबे और उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त गजेंद्र सिंह से पूछताछ करेगी. इसके लिए बुधवार को ब्यूरो ने एसीबी के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत से यह आग्रह किया है कि विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति दी जाए. एसीबी ने रिमांड मांगे जाने का विनय चौबे और गजेंद्र सिंह के अधिवक्ताओं ने विरोध किया है. एसीबी ने दोनों से पूछताछ के लिए सात दिनों की रिमांड मांगी है. हालांकि, कोर्ट ने अभी रिमांड पर कोई आदेश नहीं दिया है.

उल्लेखनीय है कि राज्य में लगभग 38 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में एक के बाद एक अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 22 मई की देर रात झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (जियाडा) रांची प्रक्षेत्र के रिजनल डॉयरेक्टर और झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के तत्कालीन जीएम ऑपरेशन एंड फाइनेंस सुधीर कुमार, वर्तमान जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास और मार्शन कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया था.

इससे पहले आईएएस विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को 20 मई को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को तीन जून तक (14 दिन) न्यायिक हिरासत में भेजा है. इससे पहले एसीबी ने करीब छह घंटे तक दोनों अधिकारियों से पूछताछ की थी. फिलहाल विनय चौबे रिम्स में भर्ती हैं.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now