रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राम लला पूजा समितिकी ओर से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया.
इस मौके पर समिति के दर्जनों श्रद्धालूओं ने माता को अगले साल फिर आने के निवेदन के साथ भावाभिनी विदाई दी.
इसके पूूूर्व जिला स्कूल के पंडाल परिसर से मां बजे मां दुर्गा की प्रतिमा को भजन कीर्तन करते हुए समिति के सदस्यों ने मां की अलौकिक प्रतिमूर्ति को ट्रैक्टर पर विराजमान किया और भोग लगाकर पूजा-अर्चना की.
साथ ही बड़ा तालाब में नम आंखों से मां को विदाई दी. इस दौरान ताशा पार्टी, भजनों के संग सैकडाें भक्त मां की अगुवाई की और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया.
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव कुणाल अजवानी प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत रोहित पांडेय, मनीष लोधा, रवि प्रकाश टुन्ना, मुरारी बजाज, दीपक चौधरी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
यूपी में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी पहल, स्कूलों में शुरू होगा खास स्किल प्रोग्राम!
IAS इंटरव्यू में पूछा, ऐसा कौन सा` पेड़ है जो पास जाने पर इंसान को पकड लेता है ? जाने जवाब
Vikram Meena suicide case: नरेश मीणा ने किया आंदोलन समाप्त करने का ऐलान, इन मांगों पर बनी सहमति
अनुपम खेर ने शंकर महादेवन की तारीफ, बोले-आपकी आवाज में है अनोखी शक्ति
सुबह की चाय: स्वास्थ्य पर प्रभाव और स्वस्थ विकल्प