राजगढ़,11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में कान्हा गार्डन के सामने शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक के पेट के निचले हिस्से में गंभीर चोटें लगी, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया, जिसकी ब्यावरा के समीप मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे पर राजगढ़ स्थित कान्हा गार्डन के समीप ब्यावरा तरफ से जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हाइसे में बाइक चालक अंकित (30)पुत्र संतोष सिंह परमार निवासी तिलक मार्ग राजगढ़ को पेट के निचले हिस्से में गंभीर चोटें लगी, जिसे इलाज के लिए राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया, जिसकी ब्यावरा के समीप मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि बाइक चालक अंकित परमार खिलचीपुर से राजगढ़ तरफ जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मौके से फरार चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को, फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग '
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से, कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम, जो किसी ने सोचा भी न होगा '
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान '
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता, 15 खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म, तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे '
घुटनो से आती है टक टक की आवाज़? उठ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत '