– सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा के एक छात्रावास में हुई घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन हरदा से मामले की विस्तृत जांच कर डिटेल रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि प्रदेश में सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव बना रहे, यही हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।
दरअसल, तीन दिन पहले हरदा में करणी सेना परिवार के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन और करणी सेना के बीच दो दिनों में तीसरी बार टकराव की स्थिति बन गई। पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। यह लाठीचार्ज राजपूत छात्रावास में हुआ। शनिवार देर शाम और रविवार सुबह हुए लाठीचार्ज के बाद राजपूत समाज के युवा महाराणा प्रताप कॉलोनी स्थित राजपूत छात्रावास में बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोद और हरदा विधायक आरके दोगने भी छात्रावास में मौजूद थे। छात्रावास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
एडीएम सतीश राय, एसडीएम कुमार शानू देवड़िया और एएसपी आरडी प्रजापति खुद मौके पर मौजूद थे। पूरी महाराणा प्रताप कॉलोनी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि शनिवार को रातभर धरने पर बैठे करणी सैनिकों को रविवार सुबह चक्का जाम समाप्त करने के लिए समझाइश दी गई और नहीं मानने पर पुलिस ने चेतावनी दी और फिर हल्का बल प्रयोग करते हुए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। मुख्यमंत्री ने बुधवार को मामले को संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन से पूरी रिपोर्ट मांगी है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा
XO, Kitty का तीसरा सीजन: नई कहानियों और पात्रों का इंतजार
BAN vs SL: बांग्लादेश ने तंजीद हसन की नाबाद 73 रनों की पारी और महेदी हसन की फिरकी से श्रीलंका को उसके घर में 8 विकेट से हराकर सीरीज़ की 2-1 से अपने नाम
NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर