जौनपुर,7 सितंबर (Udaipur Kiran) । मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर गांव में शुक्रवार की रात एक ही चारपाई पर सो रही दादी और पोती को सर्प ने डंस लिया। उपचार के दौरान पोती की मौत हो गई थी। जबकि हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दादी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था । परिजनों के अनुसार रात में खाना खाने के बाद मैना देवी (62) अपनी पोती अंशिका (7) के साथ घर के एक कमरे में चारपाई पर सो रही थी।
एक ही चारपाई पर सो रही थीं दोनों, पैर में सर्प ने डंसा
कमरे का प्लास्टर अभी नहीं हुआ था। परिवार के लोगों के मुताबिक भोर में सर्प ने दोनों के पैर में डंस लिया। पोती को उल्टी शुरू हो गई। जबकि बगल में सो रही दादी की भी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं पहुंचे। जहां उपचार के दौरान अंशिका की मौत हो गई। वहीं, चिकित्सकों ने मैना देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी । सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किए। अंशिका दो बहनों में छोटी और एक भाई से बड़ी थी। मड़ियाहूं उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सर्पदंश से पोती व दादी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शासन के द्वारा आर्थिक सहायता राशि दी जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र
You may also like
इंटरव्यू के लिए कॉल आएगी या नहीं, कंपनियां AI से चेक कर रहीं आपकी CV, जान लें इसमें क्या देखा जाता है
रोज की ये आदतें बिगाड़ रही आपकी सेहत` समय से पहले बनाती हैं बूढ़ा
मजेदार जोक्स: भाई शादी कैसी चीज़ है?
Utility News: आप भी अपने पार्टनर को जोड़ सकते हैं इस योजना में, मिलेगी हर महीने 5 हजार तक पेंशन
सीट शेयरिंग का फॉर्मूला एक-दो दिनों में निकल जाएगा: दिलीप जायसवाल