हरिद्वार, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के रूड़की के मदनपुर हसनपुर और मंडावर की सीमा में लगे मेडिकल वेस्टेज ट्रीटमेंट प्लांट का रविवार को क्षेत्र के लोगों ने कड़ा विरोध किया। गुस्साए लोगों ने प्लांट पर एकत्रित होकर नारेबाजी की और ट्रीटमेंट प्लांट तुरंत बंद करने की मांग की। इस दौरान गुस्साए लोगों ने ट्रीटमेंट प्लांट का दरवाजा भी तोड़ दिया। मौके पर भाजपा जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर भी लोगों को संबोधित किया। मदनपुर हसनपुर के पास करीब छह साल पहले एक मेडिकल वेस्टेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया था।
लोगों का आरोप है कि प्लांट लगाते समय उन्हें भ्रमित किया गया था कि यहां पर नमकीन, बिस्किट बनाने का प्लांट लग रहा है, लेकिन कुछ समय बाद प्लांट में मेडिकल वेस्टेज आने लगा। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने प्लांट में रोजगार देने का लालच देकर चुप कर दिया। वहीं अब मेडिकल ट्रीटमेंट प्लांट में क्षमता से तीन से चार गुना ज्यादा वेस्ट आने लगा है। रविवार को इसके विरोध में आसपास के गांव के लोग मेडिकल वेस्टेज ट्रीटमेंट प्लांट पर एकत्रित हुए और प्लांट के मालिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
भाजपा नेता नीटू सिंह ने बताया कि इस ट्रीटमेंट प्लांट के चलते आसपास के लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने लगे हैं। लोगों में दमा, कैंसर, अस्थमा आदि के रोग पनपना लगे हैं। जबकि कुछ साल पहले तक इन रोगों के मरीज गांव में नहीं मिलते थे। उन्होंने बताया कि वेस्टेज ट्रीटमेंट प्लांट की अधिकारियों से शिकायत भी की गई, लेकिन प्लांट प्रबंधन अधिकारियों से सांठ-गाठ कर मामले को दबा देता है। ऐसे में मजबूरी में उन्हें प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा।
धरना स्थल पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामवीर सैनी ने लोगों को आश्वासन दिया कि मेडिकल वेस्टेज ट्रीटमेंट प्लान के बारे में लिखित शिकायत करें। इस पर वह संबंधित अधिकारियों से मामले में तत्काल कार्रवाई करवाएंगे। वहीं मौके पर पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष मधु सिंह ने भी लोगों को ट्रीटमेंट प्लांट के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने धरना समाप्त करने की भी लोगों से अपील की। देर शाम तक लोगों का धरना जारी रहा।
इस मौके पर भूपेंद्र सैनी, धर्मपाल राणा, श्यामवीर सैनी, आदित्य, नीटू सिंह, मंडावर ग्राम प्रधान सनी सैनी, सुरेंद्र वर्मा, अर्जुन मुखिया, सुमन देवी, बबीता देवी, ओमवती, बेबी, सविता, रोहित सैनी, नरेश सैनी, भानु सैनी, गौरव, श्रीकांत आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?
इम्तियाज अली ने कश्मीर में मनाया मां का 75वां जन्मदिन, साझा कीं खास तस्वीरें!