मुरैना, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत सोलंकी पेट्रोल पंप आगरा धौलपुर मार्ग समर रिसोर्ट के सामने sunday को धौलपुर की ओर से आ रही थार गाड़ी में ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया, जब गाड़ी चालक युवकों ने उलाहना दिया तो ट्रैक्टर चालक ने आधा दर्जन अपने साथियों के साथ अहमदाबाद से आए युवकों की लाठी डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करने में जुट गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप यादव उम्र 24 निवासी अहमदाबाद, अभिषेक भदौरिया उम्र 24 निवासी अहंदाबाद, शुभम यादव उम्र 32 निबासी अहमदाबाद अजय सिकरवार उम्र 25 तोर गांव अहमदाबाद से थार गाड़ी में सवार होकर मुरैना आ रहे थे.
sunday की सुबह 10:30 बजे जैसे ही उनकी गाड़ी सोलंकी पेट्रोल पंप के पास समर रिसोर्ट के सामने से निकली, तभी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने उसमें टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ी सवार युवकों द्वारा जब उलाहना दिया गया तो आरोपी ट्रैक्टर चालक रमले पुत्र वकीला गुर्जर निवासी नायकपुरा ने मोबाइल फोन लगाकर आधा दर्जन लोगों को बुला लिया.
आरोपियों ने मिलकर अहमदाबाद से मुरैना देवगढ़ थाना क्षेत्र के तौर गांव में रहने अपने दोस्त मनीष गोस्वामी की शादी में आए युवकों की लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया. पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like

Pine Labs IPO: पाइन लैब्स का इसी सप्ताह आ रहा है आईपीओ, जान लीजिए इसका प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी तक

मॉर्निंग वॉक के दौरान मिली थी लड़की, जिसे कोच ने भारत का कप्तान बना दिया, अब विश्व विजेता बनकर रचा इतिहास

Video: पुलिस से बचने के लिए हेलमेट की जगह कढ़ाई पहने नजर आया शख्स, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

Pankaj Tripathi: अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मां का हुुआ निधन, कुछ समय से थी बीमार

वीमेंस वर्ल्ड कप में क्रांति गौड़ का धमाल, मोहन सरकार देगी एक करोड़ रुपए, सीएम ने की घोषणा




