फिरोजाबाद, 2 मई . थाना खैरगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार शाम दो पक्षों के मध्य हुए झगड़े में घायल एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव मलिकपुर में शुक्रवार शाम दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद ने तूल पकड़ लिया तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें चोट लगने से एक पक्ष के शिवा पुत्र महेश गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पुलिस को मिली तो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया. जहां उपचार के दौरान शिवा की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है. पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों का पहले सुबह विवाद हुआ था. जिसके बाद शाम को पुन: विवाद हुआ और मारपीट हुई.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया का कहना है कि दो पक्षों के विवाद में चोट लगने से घायल शिवा की उपचार के दौरान मौत हुई है. इसमें तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. विधिक कार्यवाही की जा रही है.
/ कौशल राठौड़
You may also like
जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आई तकनीकी खराबी, धुआं निकलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी
जातीय जनगणना वंचितों और शोषितों की भलाई के लिए उठाया गया एक बड़ा कदम: राजभर
Chhattisgarh Weather Alert: Rain, Thunderstorms, and Hail Forecast Across Multiple Regions
आईपीएल 2025 : शुभमन गिल बनाते हैं विराट कोहली के स्टाइल में लगातार रन- अजय जडेजा
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा क्या है, कब होती है और किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?