बेतिया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला के नौतन थाना स्थितक तराहां पंचायत के वार्ड नंबर 1 में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो गाय की मौत हो गई है।
हादसे के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।गाय की किमत करीब पच्चास हजार बताई जा रही है।पिडित मनोज यादव ने बताया कि सुबह दोनों गायें नाद पर लेदी घास खा रही थी। तब तक तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ।
वज्रपात के दौरान आकाशीय बिजली गिरी और चपेट में आने से दोनों गायें झुलस गई और उसकी मौत हो गई। बताया कि रोज की भांति सुबह ही गाय को नाद पर खिला रहे थे तभी जोर से बिजली की कड़क सुनाई दी और गाय की मृत्यु हो गई। एक गय ने 15 दिन पहले बछड़ा दिया था और दूसरी बच्चा देने वाली थी।उसी दूध को बेचकर जीवन यापान किया जा रहा था।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
You may also like
ट्रैक्टर` नहीं तो क्या हुआ? किसान ने बुलेट को ही बना लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग
चीन के 'विक्ट्री डे' परेड में सबसे बड़ी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन, जिनपिंग ने 'वैश्विक शांति' का किया आह्वान
आरडीआई स्कीम से वैश्विक स्तर पर देश के विज्ञान और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा
अपनी` लाल साड़ी का पल्लू लहरा कर महिला ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी
अंडरवाटर ड्रोन से लेकर परमाणु मिसाइलों तक, चीन की विक्ट्री परेड में दिखे ये नए हथियार