हरिद्वार, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता व लक्सर क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उनके क्षेत्र के दो स्कूलों का उच्चीकरण करने पर आभार जताया है।
भाजपा नेता संजय गुप्ता ने कहाकि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके क्षेत्र के ग्राम निरंजनपुर और मुबारिकपुर अलीपुर में हाई स्कूल का उच्चीकरण किए जाने का अनुरोध किया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों विद्यालयों का उच्चीकरण करते हुए उन्हें इण्टरमीडिएट कालेज करने आदेश पारित कर दिया है।
उन्होंने कहाकि क्षेत्र के दोनों स्थानों के स्कूलों का उच्चीकरण हो जाने से क्षेत्र में छात्र-छत्राओं को इसका लाभ मिलेगा और उन्हेें शिक्षा ग्रहण के लिए अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। संजय गुप्ता ने कहाकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश चहुमुंखी विकास की ओर अग्रसर है। शीघ्र की उत्तराखण्ड विकास की श्रेणी में देश के प्रथम राज्यों में शामिल होगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ब्राज़ील के प्रोफ़ेसर पाउलो के भारत की विदेश नीति पर तीखे सवाल कितने जायज़
गुरु पूर्णिमा पर सक्तेशगढ़ से सिद्धनाथ तक प्रशासन चाैकस
योगी सरकार के शिक्षुता प्रशिक्षण को लेकर बढ़ा आकर्षण, पांच वर्षों में चार गुना बढ़ी अभ्यर्थियों की संख्या
जो रामभक्तों पर गोली चलवा चुके, उन्हें आस्था की बात करने का अधिकार नहीं : स्वतंत्र देव सिंह
जनप्रतिनिधियों संग संवाद से सुलझेंगी जनसमस्याएं : डॉ. जयपाल सिंह