जकार्ता, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली के पास एक नौका के डूब जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 58 अन्य लापता हो गए। खोज और बचाव दल लापता यात्रियों की तलाश कर रहा है। दल ने चार लोगों को बचा लिया है।
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, यह नौका दुर्घटना बुधवार को आधी रात से कुछ पहले हुई। एक वरिष्ठ बचाव अधिकारी ने आज सुबह इसकी पुष्टि की। बाली में खोज और बचाव कार्यालय के प्रमुख आई न्योमन सिदकार्या के अनुसार, यह नौका बाली और पूर्वी जावा प्रांत के बीच समुद्री सीमा पर ऊंची लहरों से टकराकर डूब गई। उन्होंने कहा कि तीन लोगों की मौत हो गई। चार अन्य को जीवित बचा लिया गया।
यह नौका पूर्वी जावा के बन्युवांगी रीजेंसी के एक बंदरगाह से रवाना हुई थी। नौका बाली के जेम्ब्राना रीजेंसी के गिलिमनुक गांव के एक बंदरगाह के रास्ते पर थी, अचानक उठी ऊंची लहरों के दौरान पलट गई। खोज और बचाव अभियान चल रहा है। इस अभियान में बाली और पूर्वी जावा दोनों की टीमें शामिल हैं। हादसे के समय नौका पर 53 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
IND vs ENG 2nd Test, Day 2: शुभमन गिल-रविंद्र जडेजा की धमाकेदार बल्लेबाज, टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 400 पार
दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों के लिए नए नियमों से कार मालिकों में आक्रोश
कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर एनसीडब्ल्यू सख्त : विजया किशोर रहाटकर
VIDEO: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू हो रही है बिग बैश लीग 2025
सोनीपत:आईटीआई में दाखिले की पहली मेरिट जारी