जोधपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जुलाई माह अंगदान जागरूकता के रूप में मनाया जा रहा है। आज राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर जोधपुर में अंगदान जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एमडीएम अस्पताल यूरोलॉजी विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर छांवरलाल ने अंगदान की आवश्यकता और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला और जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा-अंगदान की प्रक्रिया सिर्फ चिकत्सकों का दायित्व नहीं है पूरे समाज को इस पुनीत कार्य में सकारात्मक रूप से जुडऩा होगा तभी यह कार्यक्रम सफल होगा।
नेफ्रोलॉजी विभागध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अंगदान केवल वेंटिलेटर पर रहे ब्रेन डेड मरीज से ही लिया जा सकता है। ब्रेन डेड मरीज को चिन्हित करने की कानूनी और मेडिकल प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सरकार के द्वारा चिन्हित अस्पतालों में पूर्व निर्धारित चिकित्सक कमेटी द्वारा घोषित ब्रेन डेड रोगियों से ही अंग लिऐ जा सकते हैं और यह अंग कम से कम 9 से 11 लोगों की जान बचा सकते हैं।
यूरोलॉजी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर गोवर्धन चौधरी ने बताया कि भारत में 90 प्रतिशत से अधिक हृदय, किडनी या लीवर फेलियर जैसी गंभीर बीमारियों रोगी अंगदान का इंतजार करते हुए ही मर जाते हैं, क्योंकि सामाजिक जागरूकता के अभाव में ब्रेन डेड रोगियों से अंगदान की दर अभी अभी अत्यधिक कम है। अधिकांश लोगों के घर में कोई योग्य जीवित दाता मिल नहीं पाता है। इसके अलावा हार्ट और स्वसन रोग के रोगियों के लिए फैफड़ें का ट्रांसप्लांट तो केवल ब्रेन डेड रोगियों से संभव है। इस अवसर पर चार सौ से अधिक कर्मचारियों ने अंगदान की ऑनलाइन शपथ ली। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट रविराज सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के 400 से अधिक ट्रेनी कांस्टेबल और अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
ind vs eng: आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका, कप्तान बेन स्टोक्स चोट की वजह से हुए बाहर
बेटी के रंग में रंगे करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा बोलीं- 'मिस्टर माचो की दुनिया बदली'
उमर अब्दुल्ला ने की अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट की सैर, अटल ब्रिज को बताया अद्भुत
बांग्लादेश में बीएनपी और एनसीपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, 35 घायल
Ladki Bahin Yojana: रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगी सौगात! खाते में आएँगे 3000 रुपए