– दिशा की बैठक में जन हितैषी कार्यो पर विशेष बल दिया गया
विदिशा, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । विदिशा सांसद व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। केन्द्रीय मंत्री चौहान ने बैठक की शुरूआत में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता की भलाई और विकास ही प्रमुख ध्येय होना चाहिए। विकास और जनकल्याण को ठीक दिशा देना इस बैठक का यही उद्धेश्य है।
उन्होंने कहा कि समय पर हितलाभ पात्रताधारको को मिले। केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन में विदिशा जिला माडल के रूप में स्थापित हो। उन्होंने विभिन्न विभागो के अधिकारियो से कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पात्रताधारक यदि कोई व्यक्ति योजना के हितलाभ से वंचित रह गया है तो उसे लाभ दिलाने की प्रक्रिया अविलम्ब क्रियान्वित कर लाभ दिलाए ताकि उसके विश्वास पर खरे उतरें।
इस बैठक में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री मंत्री लखन पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी, विधायकगण सूर्यप्रकाश मीणा, हरिसिंह सप्रे, उमाकांत शर्मा, मुकेश टण्डन के अलावा समिति के अन्य सभी सदस्यगण मौजूद रहें।
मंत्री लखन पटेल ने कहा कि जन्नोमुखी कार्यो को टीम वर्क की भावना से समयावधि में हम पूरा कर जिले की ख्याति में वृद्धि करें। केन्द्र एवं राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओ के लाभ से कोई वंचित ना रहें। जिन कार्यो में जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनहितैषी सुझाव दिए जाते है, उन्हें शामिल कर क्षेत्र विशेष की जनता को लाभांवित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने से लागत में अंतर नहीं आता है वहीं समयवधि में पूर्ण कराए गए कार्यो का लाभ जनता को सीधे प्राप्त होने लगता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आमजनो से संवाद कर योजनाओं के क्रियान्वयन को और कैसे बेहतर स्वरूप दिया जाए के सुझाव प्राप्त करें।
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने दिशा की पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन का वाचन किया। इसके पश्चात् बैठक में सम्मिलित एजेण्डा बिन्दु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री सडक योजना, मनरेगा, वाटरशेड, एस.बी.एम. ग्रामीण एक एवं दो , एनएचएआई, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल जीवन मिशन, ऊर्जा विभाग (एमपीईबी), नगरीय प्रशासन विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित केन्द्र एवं राज्य सरकार की क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन समीक्षा की गई है।
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत आवासो का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें पीएम जनमन आवास भी सम्मिलित है। अतः हितग्राहियों को निर्माण सामग्री सस्ती दर पर सुगमता से मिले इसके लिए विदिशा जिले में नवाचार करने को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि जितने भी आवास बनाए जाने है उन सबके मान से एक साथ सीमेंट सहित अन्य निर्माण सामग्री खरीदने का कार्य किया जाए ताकि ट्रांसपोर्टिंग व सीधे फैक्टरियों से सामग्री का परिवहन कराने पर सस्ती दर पर हितग्राहियों को सामग्री मिल सकती है। उन्होंने कहा कि अभी हितग्राही व्यक्तिगत तौर पर सामग्रियां खरीदते है जो उन्हें मंहगी पडती है जिले में एक मुश्त सामग्री फैक्टरी कंपनियों से सीधे आने पर हितग्राहियों को सस्ती दर पर मिल सकेगी।
उन्होंने निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो समय पर पूरे होए इसके लिए जिला स्तर पर मानिटरिंग सिस्टम डेव्हलप करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि विदिशा जिला आवासो के निर्माण कार्यो को मॉडल कालोनी के रूप में डेव्हलप कराने के नवाचार कर उदाहरण प्रस्तुत करें।
उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो की समीक्षा के दौरान स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओ के सर्वागीण विकास के लिए की जा रही पहल को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कुछ नवाचार इस क्षेत्र में भी किया जाए। परम्परागत व्यवसायो की जगह ग्रामीण महिलाएं नए व्यवसायो की और अग्रसर हो। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी के बाद अब देश में मिलेनियम दीदी की अवधारणा को प्रतिपादित करने की पहल शुरू हुई है उन्होंने कहा कि जिले की स्वसहायता मॉडल समूह के लिए कृषि दीदीयों को किसानी के क्षेत्र में पंजीयन करें और उन्हें प्राकृतिक खेती को बढावा देने की पहल कराएं। जिले में आजीविका मिशन के माध्यम से ड्रोन दीदी का निर्धारित लक्ष्य पचास के संबंध में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है।
केन्द्रीय मंत्री ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के तहत निर्माणाधीन सड़को के कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि मुख्य सडको से जिले का एक भी गांव जुडने से वंचित ना रहें। जनप्रतिनिधियों के द्वारा सडकों के निर्माण के संबंध में जो सुझाव दिए जाते है उन पर अमल करें और निर्माण कार्यो की शुरूआत जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराए ताकि संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यो की समुचित जानकारियां रहें। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के संबंध में अभिव्यक्त की।
उन्होंने कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान योजनावार जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिन किसानो के द्वारा सोयाबीन की बोनी की गई और अंकुरित नहीं हुए है उन किसानो को मुआवजा राशि दिलाए जाने के प्रबंध सुनिश्चित कराने की बात करते हुए उन्होंने जाना कि किसानो को सोयाबीन बीज की उपलब्धता किस प्रकार से हुई थी। उन्होंने आगामी रबी फसल के लिए अभी से प्लानिंग तैयार करने के निर्देश दिए ताकि समय पर उच्च क्वालिटी के बीज किसानो को प्राप्ति में किसी भी प्रकार के व्यवधान ना हो। समीक्षा के दौरान उर्वरको की व्यवस्था व भण्डारण, खरीफ फसलो का क्षेत्राच्छादन, विभागीय योजनाओं के माध्यम से बीज वितरण, किसानो के लिए कृषि यंत्र किराए पर देने हेतु ऑन लाइन सुविधा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बीज गुण नियंत्रण, कीटनाशक गुण नियंत्रण व केन्द्रीय विभिन्न योजनाओं की भौतिक जानकारियां प्रस्तुत की गई।
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने वन क्षेत्रो में जल संचय के कार्यो में किसी भी प्रकार के अवरोध उत्पन्न ना हो पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि गांव के हर घर में नल से जल पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्र में जो सड़के क्षतिग्रस्त हुई है उन सबकी मररम्मत कराई जाए। जिले में संचालित छहों योजनों की जानकारी पृथक पृथक दी गई। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से पेयजल आपूर्ति हेतु किए गए प्रबंधो से अवगत कराया गया है। इसी प्रकार पूर्व उल्लेखित कार्यो की भी समीक्षा की गई है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पहली मुलाकात में ही बॉयफ्रेंड ने कर दी सारी हदें पार, सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरानˈ
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देशˈ
गाँव में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना, युवक पर गंभीर आरोप
दिल के ब्लॉकेज के लिए देसी उपाय: एक अनुभव साझा
न बायपास सर्जरी न दवा, कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाईˈ