चित्तौड़गढ़, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News). जिले के कपासन उपखंड क्षेत्र में सोमवार रात एक युवक पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया. घायल युवक को कपासन चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया. यह युवक सोशल मीडिया पर लगातार कपासन तालाब को भरने की मांग उठा रहा था.
जानकारी के अनुसार भोपालखेड़ा निवासी सूरज माली पर हमला उस समय हुआ जब वह बाइक से कपासन-निंबाहेड़ा राजमार्ग पर गोराजी का निंबाहेड़ा क्षेत्र से गुजर रहा था. स्कॉर्पियो में आए अज्ञात हमलावरों ने उसे रोककर सरिए और पाइप से ताबड़तोड़ वार किए. हमले में उसके हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया. राहगीरों की मदद से उसे कपासन अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया.
हमले की सूचना पर कपासन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. कपासन सीआई रतनसिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है.
गौरतलब है कि सूरज माली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर से राजेश्वर सरोवर तालाब को मातृकुंडिया बांध से भरने की गुहार लगाई थी. वह सोशल मीडिया पर लगातार “जीनगर साहब” के नाम से आवाज उठा रहा था.
युवक पर हुए हमले की व्यापक निंदा हो रही है. कांग्रेस ने इस मामले को बड़ा मुद्दा बनाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई है.
You may also like
पति को दूसरी महिलाओं के साथ रेप के लिए उकसाने वाली चंद्रिका पालीवाल का पॉलिटिक्ल कनेक्शन! सामने आई तस्वीरें
'कुछ नहीं बदला: दो हफ्ते पहले जो था, वही आज भी है' एशेज सीरीज से पहले पैट कमिंस ने दिया इंजरी अपडेट
गैंगस्टर सिटी से डेवलपमेंट सिटी तक का सफर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद पर ये क्या कहा
Asia Cup 2025: भारत बनाम ओमान, यहां देखिए T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब हाईवे और गांवों में` नहीं खुलेंगे शराब के ठेके, ठेके खोलने का टाइम भी बदला