– हमारे सामने ढाई मोर्चों पर खतरा, इसलिए जमीन ही हमेशा जीत की मुद्रा बनी रहेगी
नई दिल्ली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक बार फिर किसी भी युद्ध में थल सेना की भूमिका को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बताया है। जनरल द्विवेदी ने युद्ध के बदलते स्वरूप और परिवर्तनकारी सुधारों के तहत उभरती तकनीकों को अपनाने के भारतीय सेना के प्रयासों पर भी बात की। सेना प्रमुख ने दोहराया कि चूंकि, हमारे सामने ढाई मोर्चों पर खतरा है, इसलिए जमीन ही हमेशा जीत की मुद्रा बनी रहेगी। उन्होंने जोर दिया कि सेनाओं का थिएटराइजेशन ही इसका समाधान है, क्योंकि कमान की एकता ज्यादा जरूरी है।
सेना प्रमुख मंगलवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय प्रबंधन संघ के 52वें राष्ट्रीय प्रबंधन सम्मेलन में युद्धों की अप्रत्याशितता पर प्रकाश डालने के साथ आधुनिक सैन्य तैयारियों के तीन प्रमुख पहलुओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि युद्ध हमेशा अप्रत्याशित होता है। हमें यह समझने की जरूरत है कि युद्ध को लंबे समय तक जारी रखने के लिए दूसरी तरफ कौन सी तकनीक उपलब्ध है। इसलिए हमें यह सुनिश्चित करने में सक्षम होना चाहिए कि हमारे पास लंबे युद्ध के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हों। उन्होंने कहा कि अगर आपके पास कम लागत वाली उच्च तकनीक है, तो भी आप अपने से बेहतर प्रतिद्वंद्वी को परास्त कर सकते हैं।
उन्होंने अपनी बात को रेखांकित करने के लिए पिछले महीने अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच यूक्रेन संघर्ष पर हुई शिखर वार्ता का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रपतियों ने बस इस बात पर चर्चा की थी कि कितनी जमीन का आदान-प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जब रूस युद्ध में उतरा, तो हमने हमेशा सोचा था कि यह युद्ध केवल 10 दिनों तक चलेगा। जैसा कि हमने देखा कि ईरान-इराक युद्ध लगभग 10 वर्षों तक चला, लेकिन जब ऑपरेशन सिंदूर की बात आई, तो हमें यकीन नहीं था कि यह कितने दिनों तक चलेगा। सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई लोगों ने सवाल उठाया कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई चार दिन के टेस्ट मैच में ही क्यों खत्म हो गई?
जनरल द्विवेदी ने इससे पहले शुक्रवार को लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ‘टिनी’ ढिल्लों (सेवानिवृत्त) की पुस्तक ’ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान के अंदर भारत के गहरे हमलों की अनकही कहानी’ के विमोचन समारोह में भी युद्ध में थल सेना की भूमिका के बारे में बताया था। यह पुस्तक ’चार दिवसीय युद्ध’ का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करती है, जिसमें भारत की सैन्य व्यावसायिकता, खुफिया प्रगति और कूटनीतिक सूझबूझ पर प्रकाश डाला गया है, जिसने पाकिस्तान और उसके आतंकी ढांचे के विरुद्ध एक सशक्त संदेश देते हुए क्षेत्रीय स्थिरता को सफलतापूर्वक सुनिश्चित किया।
थल सेनाध्यक्ष जनरल द्विवेदी ने बताया कि सेना अकेले युद्ध नहीं लड़ती। हमारे पास सीमा सुरक्षा बल और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस है। फिर तीनों सेनाएं, रक्षा साइबर एजेंसियां, रक्षा अंतरिक्ष एजेंसियां हैं। इसके अलावा इसरो, नागरिक सुरक्षा, नागरिक उड्डयन, रेलवे, एनसीसी, राज्य और केंद्र प्रशासन जैसी एजेंसियां भी हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर इतनी सारी एजेंसियों से निपटना है, तो सेनाओं का थिएटराइजेशन ही इसका समाधान है, क्योंकि कमान की एकता ज्यादा जरूरी है। कार्यान्वयन में समन्वय स्थापित करने के लिए आपको एक कमांडर की जरूरत होती है।
सेना प्रमुख ने युद्ध में तकनीकी प्रगति की तेज गति का जिक्र किया, क्योंकि लक्ष्य लगातार बदलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मैं चाहता हूं कि कोई चीज 100 किलोमीटर की दूरी से दागी जाए, तो कल उसे 300 किलोमीटर तक जाना होगा। यह इसलिए है कि सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि विरोधी भी अपनी तकनीक बढ़ा रहा है। जैसे-जैसे उसकी तकनीक बढ़ रही है, तो मुझे भी यह सुनिश्चित करना होगा कि मेरा तकनीकी स्तर उसके तकनीकी प्रभाव को मात देने के लिए तैयार हो। यहां आत्मनिर्भरता महत्वपूर्ण हो जाती है।
(Udaipur Kiran) निगम
You may also like
कब्ज से छुटकारा चाहिए? रात में पी लें ये देसी ड्रिंक, सुबह पेट होगा साफ!
जीभ के रंग` से पता चल जाता है सेहत का हाल, कलर देख जाने कितने स्वस्थ हैं आप
रात को हल्दी वाला दूध पीने के ये फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे!
सोना जब्ती मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, लद्दाख और दिल्ली-एनसीआर में पांच जगहों पर छापेमारी
कर्नाटक : ईडी ने कांग्रेस विधायक सतीश सैल को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया