समाज कल्याण राज्य मंत्री ने नागरिकों से किया संवाद, 100 बेड के नवनिर्मित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण भी
वाराणसी,07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि सच्चा काम, पक्का काम से ही विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा. हमें अपने कार्य आचरण में भ्रष्टाचार को आने नहीं देना है. इस तरह हम सब को सही दिशा में बढ़ना है.
मंगलवार को वाराणसी दौरे पर आए समाज कल्याण राज्य मंत्री विभाग की ओर से आयोजित ‘टीसीएस रूरल आईटी क्विज’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस प्रतियोगिता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के प्रदेश भर से बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में झांसी के सर्वोदय विद्यालय से आए कक्षा 8 के छात्र रौनक को प्रथम स्थान मिला.
महर्षि वाल्मीकि का जीवन प्रेरणादायक
राज्यमंत्री असीम अरुण ने बीएचयू गेट नंबर एक समीप स्थित महर्षि धाम मंदिर में पहुंच कर पूजन अर्चन किया. इसके बाद वहां स्थानीय निवासियों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि हमें महर्षि वाल्मीकि के उच्च आदर्शों से शिक्षा लेनी चाहिए. समाज कल्याण मंत्री ने रामनगर में कोल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से निर्मित 100 बेड के वृद्धा आश्रम का निरीक्षण कर कोल इंडिया के अधिकारियों से इसको लेकर चर्चा भी की.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
शराब में पानी मिलाकर क्यों पीते हैं लोग?` इसके पीछे की वजह जानिए
शुद्ध शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस अंडे तक को` भी नहीं लगाती हैं हाथ लिस्ट में है नाम कई
मिस्र ने इसराइल को सबसे पहले मान्यता दी थी, वही अब उसे दुश्मन क्यों कह रहा है?
ये वो दवाई है जिसे दिन में सिर्फ़` 4 चम्मच लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
मेट्रो में इस अंकल को देख फटी रह गई सबकी आँखें, वायरल VIDEO देख लोग बोले - 'भाईसाहब ने तो हद ही कर दी....'