जयपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . जयपुर ग्रामीण जिले के जोबनेर थाना इलाके में रेस्टोरेंट के बाहर युवक की गाड़ी से कुचलकर कार सवार लोगों ने हत्या कर दी. पुलिस जांच में सामने आया कि रेस्टोरेंट के बाहर पार्किंग को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई, जो बाद में झगड़े में बदल गई. इसके बाद हमलावरों ने कार से प्रॉपर्टी कारोबारी को कुचल दिया और मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस उपाधीक्षक खलील अहमद ने बताया कि मृतक युवक की पहचान डीडवाना-कुचामन जिले के चौसला निवासी श्रवण लाल बोदल्या (27) के रूप में हुई है. वहीं मृतक के परिजनों ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि श्रवण लाल अपने पांच साथियों के साथ जोबनेर के रेस्टोरेंट में खाना खाने आया था. इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के चार युवक गाड़ी में सवार होकर वहां पहुंचे और युवक पर हमला कर फरार हो गए. युवक की हत्या की वारदात का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
थानाधिकारी सुहैल खान ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच शुक्रवार को दिनभर से तनाव था और जयपुर के गोविंदपुरा क्षेत्र में भी देर शाम फायरिंग हुई थी. इसके बाद श्रवण लाल जोबनेर आ गया था. आधी रात के रेस्टोरेंट की पार्किंग में दोनों पक्षों की गाड़ियां आमने-सामने आ गई. इसके बाद कहासुनी झगड़े में बदल गई और दूसरे पक्ष ने अपनी गाड़ी से श्रवण लाल को टक्कर मारी. उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गए. जहां इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. इस हादसे की सूचना पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में तीन टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इसके अलावा एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. साथ ही Saturday को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

'पंचर बनाने वाले बिहार आकर विकास को पंचर करना चाहते हैं' अररिया में CM योगी का अखिलेश-RJD पर तीखा हमला

नवग्रह मंदिर: नौ ग्रह को संतुलित करता है ये मंदिर, दूर-दूर से नवजात बच्चों की कुंडली बनवाने आते हैं श्रद्धालु

निजी रंजिश के चलते 6 साल के बच्चे को किडनैप कर किया था जानलेवा हमला, अब आरोपी शकूरबस्ती से गिरफ्तार

महिला 4ˈ साल तक पति की लाश के साथ सोती रही बच्चों को कहा मुंह बंद रखना वरना अंजाम बुरा होगा﹒

ये काम तेजस्वी यादव कर सकते हैं पर हम नहीं, औरंगाबाद में राजनाथ सिंह ने ऐसा क्यों कहा?





