जयपुर, 28 मई . जयपुर ग्रामीण जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की झूठी पोस्ट अपलोड करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इंस्टाग्राम पर सुसाइड की स्टोरी देखने के बाद पुलिस ने एटीएस जयपुर के माध्यम से लोकेशन निकाल कर युवक को दबोच लिया.
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड करने की स्टोरी लगाई . जिसके बाद पुलिस ने एटीएस जयपुर की सहायता से मोबाइल नंबर की लोकेशन निकलवाई. जो हस्तेडा गोविंदगढ़ जिला जयपुर की बताई गई. जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर तकनीकी सहायता के आधार राकेश सब्बल (20) निवासी हस्तेडा,गोविंदगढ़ को डिटेन कर हिरासत में ले लिया.
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि राकेश सब्बल ने मजाक में आत्महत्या करने की स्टोरी बनाई और इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लगा ली. पुलिस ने पूछताछ के दौरान गिरफ्तार राकेश सब्बल को समझाने का प्रयास किया तो वो आवेश में आ गया. आरोपित ने कहा कि मेरा मोबाइल , मै कुछ भी करुं, इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
—————
You may also like
गायक माइकल सुमलर की दुखद सड़क दुर्घटना में मृत्यु, हॉलीवुड जगत स्तब्ध
कांग्रेस केवल बंगाली मूल के मुस्लिमों की संप्रदायिक पार्टी : डॉ. औवल
एनसी का मतलब है लोकतंत्र, विकास, जम्मू-कश्मीर के लोगों का सम्मान- रतन लाल गुप्ता
वन मंत्री जावेद राणा ने हिरपोरा वन्यजीव अभ्यारण्य और पीर की गली का दौरा किया
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 से पहले जीडीसी कठुआ में योग सत्र आयोजित